28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह रोकने के लिए होना होगा एकजुट

गया : मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वयं सेवी संस्था ब्रेकथ्रु ने बाल विवाह के खिलाफ अपने अभियान ‘देश बनाम बालविवाह’ के तहत रविवार को एक वीडियो वैन रवाना किया. बोधगया के बसाढ़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वैन को रवाना […]

गया : मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वयं सेवी संस्था ब्रेकथ्रु ने बाल विवाह के खिलाफ अपने अभियान ‘देश बनाम बालविवाह’ के तहत रविवार को एक वीडियो वैन रवाना किया. बोधगया के बसाढ़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वैन को रवाना किया गया. यह वैन 12-15 अगस्त तक गया के 16 प्रखंडों के 36 ग्राम पंचायतों के 70 गांवों में जायेगी. इस दौरान खेल, सच्ची घटनाओं पर आधारित लघु फिल्म और नाटक ‘ चंदा न रुकेगी ‘ के माध्यम से जन संवाद स्थापित कर लोगों को बाल विवाह के मुद्दे पर जागरूक किया जायेगा.
कार्यक्रम में मौजूद गांव के मुखिया सूबेदार दास ने कहा कि बेटियों की शादी से अधिक जरूरी है उन्हें शिक्षित करना. बेटियों को बेटों की तरह आगे बढ़ने का समान अवसर मिलना ही चाहिए. बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार भी प्रयास कर रही है. लेकिन बिना सामाजिक प्रयास के इस कुप्रथा को नहीं रोका जा सकता है. जरूरी है कि समाज इस कुप्रथा के खिलाफ एकजुट हो कर खड़ा हो.
बाल विवाह रोकने के लिए हाे रहा प्रयास
ब्रेकथ्रु के बिहार-झारखंड स्टेट हेड आलोक भारती ने कहा कि उनकी संस्था यहां 2012 से ही काम कर रही है. विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर लोगों को बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक कर रहे हैं. संस्था के जिला प्रबंधक असीत कुमार ने कहा कि कम उम्र में विवाह बच्चे के शरीर का विकास रोक देता है. इसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. बाल विवाह यौनिक और घरेलू हिंसा का मुख्य कारण है. उक्त कार्यक्रम में वार्ड सदस्य अमरोज कुमार, आंगनबाड़ी सेविका सरिता कुमारी, संजय चौधरी, प्रमोद कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें