शुक्रवार की रात अपराधी ने चार लोगों को पिस्तौल दिखा कर छीने थे मोबाइल व पैसे
Advertisement
छिनतई करनेवाला नाटू चढ़ा पुलिस के हत्थे
शुक्रवार की रात अपराधी ने चार लोगों को पिस्तौल दिखा कर छीने थे मोबाइल व पैसे गया : शुक्रवार की रात पुलिस लाइन रोड में कई लोगों से पिस्तौल के बल पर छिनतई करनेवाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि शनिवार की रात कई […]
गया : शुक्रवार की रात पुलिस लाइन रोड में कई लोगों से पिस्तौल के बल पर छिनतई करनेवाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामपुर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि शनिवार की रात कई जगहों पर रामपुर के रहनेवाले नाटू यादव ने अपने तीन साथियों के साथ मिल कर लोगों से छिनतई की. पीड़ितों ने नाटू की पहचान भी कर ली है. नाटू देर रात घर आकर सोया था उसी वक्त पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है. दो अन्य साथियों के बारे में नाटू ने पुलिस को पूरी जानकारी दे दी है. इसमें रामपुर के रहनेवाले धर्मेंद्र व गोलू के नाम सामने आये हैं.
दोनों की गिरफ्तारी व छीने गये सामानों व पैसों की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे. गौरतलब है कि पुलिस लाइन रोड में यामहा सर्विस सेंटर के पास बाटा मोड़ स्थित दुलहिनगंज मुहल्ले के रहनेवाले रोहित कुमार दूबे, मगध कॉलोनी के रहनेवाले जितेंद्र कुमार व निर्भय कुमार से हथियार के बल पर एक अपराधी ने मोबाइल व हजारों रुपये छीन लिये थे. गया-डोभी रोड स्थित एम्स में ड्यूटी करनेवाले रोहित कुमार दूबे से ड्यूटी से लौटने के क्रम में पिस्तौल दिखा कर बैग, 6200 रुपये व मोबाइल छीन लिये थे. डिजनीलैंड से लौट रहे दो युवकों से भी मोबाइल व पैसे छीन लिये थे. इसके बाद सिकरिया मोड़ पर भी अपराधी ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement