Advertisement
जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या
कोंच (गया) : कोंच थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के तरारी टोले में शुक्रवार को जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या की घटना से सनसनी फैल गयी. मृतकों की पहचान गांव के ही सुरेंद्र यादव व उनके पुत्र सुभाष यादव के रूप में बतायी जा रही है. इस हमले में मृतक के एक अन्य बेटे, […]
कोंच (गया) : कोंच थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के तरारी टोले में शुक्रवार को जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या की घटना से सनसनी फैल गयी. मृतकों की पहचान गांव के ही सुरेंद्र यादव व उनके पुत्र सुभाष यादव के रूप में बतायी जा रही है. इस हमले में मृतक के एक अन्य बेटे, भाई व भतीजा भी घायल हुए हैं. इस बीच जमीन विवाद के दूसरे पक्ष के लोग घर के सामान व परिजनों के साथ फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र यादव और कृष्णा यादव के बीच घर की जमीन का विवाद चल रहा था. इस मामले में कुछ दिन पूर्व ही रमेश यादव और कृष्णा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. दोनों भाई दो दिन पूर्व जेल से छूट कर आये थे. शुक्रवार को सुरेंद्र यादव व उनके पुत्र सुभाष यादव खेत में काम कर रहे थे, तभी दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया.
इस हमले में सुरेंद्र यादव व उनके पुत्र सुभाष यादव की मौत हो गयी. वहीं, सुरेंद्र यादव का भाई किशोरी यादव, भतीजा अश्लोक यादव व पुत्र निवास यादव घायल हो गये. ग्रामीणों की मानें, घटना के बाद गांव के कृष्णा यादव, रंजीत यादव, रमेश यादव व संजीत यादव एक ट्रैक्टर पर अपने घर का सारा सामान लाद कर परिजनों के साथ फरार हो गये हैं.
घटना के बाद कोंच, पंचानपुर टिकारी व मऊ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष ज्योति बसु ने बताया कि सुरेंद्र यादव और कृष्णा यादव के बीच मकान की थोड़ी सी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले में कृष्णा यादव व रमेश यादव को जेल भी भेजा गया था. मामले की छानबीन की जा रही है. अब तक पीड़ित परिजनों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement