गया : मगध मेडिकल काॅलेज में निर्माणाधीन लेक्चर थिएटर में गड़बड़ी का मामला अब लोक शिकायत निवारण केंद्र में भी पहुंच गया है. शनिवार को आरटीआई कार्यकर्ता महेश शर्मा ने लोक शिकायत निवारण केंद्र में इस मामले में परिवाद दायर करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि थिएटर के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. मेडिकल काॅलेज प्रशासन और ठेकेदार मिल कर पैसों की बंदरबांट में लगे हैं.
श्री शर्मा ने आगे बताया है कि इस मामले में ठेकेदार को लगभग चार करोड़ का भुगतान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे निर्माण की जांच तकनीकी विशेषज्ञ से करायी जानी बहुत जरूरी है. इसके साथ ही मापी पुस्तिका, वर्क आॅर्डर और भुगतान किये गये पैसों की पूरी रिपोर्ट पर भी जांच होना चाहिए. उल्लेखनीय है प्रभात खबर ने अपने एक अगस्त के अंक में लेक्चर थिएटर निर्माण में हो रही गड़बड़ी से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद हॉल के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया है. अब इस मामले के लोक शिकायत केंद्र में पहुंचने पर इसकी गड़बड़ियां उजागर होने की उम्मीद जगी है.