टनकुप्पा (गया) : गया-कोडरमा रेलखंड स्थित वंशीनाला हॉल्ट के पास शनिवार की सुबह अप लाइन पर ट्रैक्शन तार टूट गया. इस कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. तार टूटने की सूचना रेलवे अधिकारियों को जब मिली, तो वे इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तार को जोड़ा. इस कारण अप लाइन पर चार घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इस समस्या के चलते धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक वंशीनाला हॉल्ट के पास खड़ी रही.
इस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग चार घंटे की मश्क्कत के बाद तार को जोड़ा जा सका. कुछ रेल यात्री तो ट्रेन छोड़ कर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य स्थान को चल दिये. घटनास्थल पर यात्रियों का हंगामा न हो इस लिए आरपीएफ की टीम लगायी गयी.