पेड़ गिरने से शहर के कई इलाके में घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति
गया : शनिवार की सुबह करीब चार बजे तेज आंधी-पानी के कारण बिजली तारों पर पेड़ गिरने व विभिन्न प्रकार के फॉल्ट आने की वजह से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. शनिवार को 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
सेंट्रल लोड डिस्पैच (सीएलडी) से फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी शनिवार को शहर के लोग बिजली-पानी के लिए बेचैन देखे गये. तेज आंधी-पानी से सर्किट हाउस व एक नंबर गुमटी के पास 11 केवी बिजली के तार पर विशाल पेड़ गिरने के कारण एपी कॉलोनी व रेलवे मैदान पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी सात फीडर शाम करीब पांच बजे तक बंद रहे. इसके अलावा अन्य इलाकों में भी फॉल्ट आने के कारण कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि, फॉल्ट ठीक होते ही अलग-अलग समय में फीडर चालू किये गये. बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण बैरागी, मुरली हिल, तेलबिगहा व बागेश्वरी समेत कई मुहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मच गया. खाना बनाने के लिए लोगों को चापाकलों से पानी लाना पड़ा.
अधिकतर लोग शनिवार को स्नान नहीं कर पाये. रेलवे सिनेमा के समीप गिरे विशाल पेड़ से बैजनाथ कुंज नामक एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मानें, तो पेड़ सुबह करीब चार बजे गिरा, लेकिन पूरे दिन कोई अधिकारी जायजा लेने तक नहीं आये. कुछ जरूरतमंद लोग दिन भर पेड़ काटने में जुटे रहे, ताकि उनके जलावन की समस्या दूर हो सके. खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, टेउसा बाजार के समीप आंधी-पानी के कारण 33 केवी का बिजली तार टूट कर गिर गया और कई बिजली के खंभे झुक गये.