बोधगया : कालचक्र मैदान के समीप एक व्यक्ति को धक्का मार कर भाग चुके इनोवा को बोधगया पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर इनोवा के साथ ही उसके ड्राइवर, जो एमयू थाना क्षेत्र के गोहटी गांव का राजू कुमार नामक युवक है, को भी गिरफ्तार कर लिया है. बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि कालचक्र मैदान के समीप गुरुवार की रात एक राहगीर को धक्का मारने के बाद आस- पास के लोगों ने इनोवा को पकड़ लिया था. इसके बाद बोधगया थाने को सूचना दी गयी और थाने के एसआइ शिवबिहारी सिंह को भेजा गया.
उन्होंने बताया कि जब एसआइ ने इनोवा को थाने पर लाने को कहा, तब इनोवा के ड्राइवर ने एसआइ को गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद वह थाने की ओर न लाकर दोमुहान की ओर भागने लगा. इस बीच एसआइ के विरोध करने तक वह गाड़ी को गया-डोभी रोड में ले जा चुका था. उन्होंने बताया कि इनोवा में सवार अन्य तीन लोगों की मदद से ड्राइवर ने एसआइ श्री सिंह को धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में बोधगया थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज करते हुए इनोवा की खोजबीन में जुट गया व गोहटी गांव से ड्राइवर राजू को इनोवा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि ड्राइवर ने साथ रहे अन्य तीन लोगों के बारे में जानकारी दी है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.