गया: पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पहले दो दिनों तक बारिश, फिर कड़ी धूप और अब फिर से बारिश की संभावना है. पटना स्थित मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बंगाल की खाड़ी में पहुंच चुका है.
इससे नमी का स्तर काफी बढ़ गया है. एक-दो दिनों में नमी का स्तर और बढ़ने की संभावना है.
अधिक नमी के कारण ही मौसम में बदलाव आ रहा है. शनिवार को गया व आसपास के जिलों में बादल छाये रहने व रविवार से दो दिन तक बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण तापमान में फिर गिरावट आयेगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिहार में 11 से 13 जून के बीच मॉनसून पहुंच सकता है.