Advertisement
क्लिनिक चलाने को लेकर सड़क पर ही भिड़ गये दो डॉक्टर, केस
गया : क्लिनिक चलाने को लेकर दो डॉक्टर रविवार को सड़क पर ही आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच जम कर मारपीट भी हुई. मारपीट में घायल डॉ संजीव कुमार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों डॉक्टरों की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. […]
गया : क्लिनिक चलाने को लेकर दो डॉक्टर रविवार को सड़क पर ही आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच जम कर मारपीट भी हुई. मारपीट में घायल डॉ संजीव कुमार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों डॉक्टरों की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि बीएन झा रोड स्थित डॉ संजीव कुमार के मकान में कुछ दिन पहले तक न्यूरो सर्जन डॉ रंजीत कुमार अपना क्लिनिक चला रहे थे.
जगह कम पड़ने के कारण उन्होंने वहां से अपना क्लिनिक हटा लिया. मरीजों को जानकारी के लिए उन्होंने डॉ संजीव के मकान के पास ही एक बोर्ड लगा दिया. इस बीच अपने घर में दूसरे न्यूरो सर्जन के आ जाने पर डॉ संजीव ने डॉ रंजीत का बोर्ड हटवा दिया. इसके बाद डा रंजीत ने बीएन झा रोड में सड़क पर ही एक काउंटर लगाकर बोर्ड भी लगा दिया कि 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर इलाज किया जाता है. मरीज उक्त इस बोर्ड को देख कर डा. रंजीत के यहां इलाज कराने चले जा रहे थे.
इसके कारण डा. संजीव व डा. रंजीत के बीच पूर्व में कई बार बहस भी हुई थी. डा. संजीव द्वारा उक्त काउंटर को हटाने के क्रम में मारपीट भी हुई थी. इस बात को ही लेकर दोबारा रविवार को दोनों डॉक्टर आपस में भिड़ गये. इस दौरान डॉ संजीव कुमार के क्लिनिक में तोड़फोड़ भी की गयी.
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का : कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रविवार को बीन झा रोड (पैराडाइज सिनेमा हॉल के पास) में डॉ संजीव कुमार व डॉ रंजीत कुमार कुछ मामले को लेकर आपस में भिड़ गये हैं. दोनों तरफ से हाथापाई हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement