35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अगस्त से गया जंक्शन पर आधुनिक मशीनों से होगी सफाई

गया : गया रेलवे स्टेशन की सफाई की जिम्मेदारी पटना के खगौल के एक कंपनी को दी गयी है. इसका टेंडर एक महीने पहले हो चुका है. यह टेंडर पांच करोड़ 44 लाख रुपये का है जो दो सालों ने लिए हुआ है. अब गया रेलवे स्टेशन पर एक अगस्त से प्लेटफॉर्मों से लेकर परिसर […]

गया : गया रेलवे स्टेशन की सफाई की जिम्मेदारी पटना के खगौल के एक कंपनी को दी गयी है. इसका टेंडर एक महीने पहले हो चुका है. यह टेंडर पांच करोड़ 44 लाख रुपये का है जो दो सालों ने लिए हुआ है. अब गया रेलवे स्टेशन पर एक अगस्त से प्लेटफॉर्मों से लेकर परिसर तक को चकाचक करने के लिए चार आधुनिक सफाई मशीन लगाये गये हैं.
इन मशीनों से एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म तक सफाई की जायेगी. वहीं पाेर्टिको के पास भी सफाई की जायेगी. इस संबंध में रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चार आधुनिक मशीन लगाये गये हैं. इन मशीनों की लागत एक लाख 35 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है.
इसके लिए 10 सुपरवाइजर व 100 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर तक, पोर्टिको, स्टेशन परिसर, पूछताछ कार्यालय, टिकट घर, महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय, फुट ओवरब्रिज व रेलवे ट्रैक की प्रतिदिन सफाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर केमिकल, पाउडर और चूना का छिड़काव किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें