Advertisement
आधुनिक मशीन से की जायेगी शहर की सफाई
गया : शहर की सड़कों की सफाई आधुनिक तकनीक से करने की दिशा में नगर निगम ने एक और कदम बढ़ाया है. सड़कों की सफाई कुछ दिनों में ही आधुनिक मशीन के माध्यम से करायी जाने लगेगी. इसके लिए निगम ने 1.82 करोड़ रुपये की लागत से स्वीपिंग मशीन खरीदी है. निगम सूत्रों के अनुसार, […]
गया : शहर की सड़कों की सफाई आधुनिक तकनीक से करने की दिशा में नगर निगम ने एक और कदम बढ़ाया है. सड़कों की सफाई कुछ दिनों में ही आधुनिक मशीन के माध्यम से करायी जाने लगेगी. इसके लिए निगम ने 1.82 करोड़ रुपये की लागत से स्वीपिंग मशीन खरीदी है. निगम सूत्रों के अनुसार, इससे शहर के विभिन्न इलाकों में से मेन व लिंक रोड पर सफाई कराना आसान हो जायेगा. मशीन में वैक्यूम क्लीनर लगाया गया है, जिससे डिवाइडर के बीच में जमा गंदगी को मशीन आसानी से खींच लेगी. इसके साथ ही पानी छिड़काव कर सड़क पर ब्रश करने के संसाधन भी मशीन में मौजूद हैं.
एक घंटे में लगेगा 15 लीटर डीजल : मशीन के जानकारों का कहना है कि मशीन को चलाने में डैमेज रोड पर एक घंटे में 15 लीटर डीजल का खर्च होगा. मशीन एक घंटे में करीब दो किलोमीटर रोड की सफाई करेगी. मशीन में यह सुविधा भी है कि गीला कचरा को भी मशीन सफाई करने में सक्षम है. मशीन के जान कार ने बताया कि अच्छी सड़कों पर मशीन से एक घंटे में पांच किलोमीटर तक सफाई की जा सकती है. इस मशीन का उपयोग देश के कई निकाय क्षेत्रों में सफलता पूर्वक किया जा रहा है.
मशीन को सड़कों पर उतारने की तैयारी की जा रही पूरी
शहर के विभिन्न जगहों से हर वक्त सफाई को लेकर सवाल उठते रहे हैं. निगम में इस बार शहर की सड़कों को चकाचक रखने के लिए स्वीपिंग मशीन खरीदी है. मशीन को चलाने के लिए अभिव्यक्ति के अभिरुचि के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. मशीन को शहर के सड़कों पर जल्द उतारने की तैयारी पूरी की जा रही है. जल्द ही मशीन से सफाई का काम शुरू कर दिया जायेगा.
मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement