28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका से मिल पति ने ही रची थी पत्नी की हत्या की साजिश

मानपुर : शुक्रवार की देर रात शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट स्थित कुर्मी टोला मुहल्ले में नवविवाहिता सुलेखा देवी पर जानलेवा हमला के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक विमला देवी उर्फ सुलेखा देवी के बयान पर दर्ज किया गया है. तथा, दूसरा प्रेमिका माया देवी के बयान पर दर्ज करायी गयी है. […]

मानपुर : शुक्रवार की देर रात शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट स्थित कुर्मी टोला मुहल्ले में नवविवाहिता सुलेखा देवी पर जानलेवा हमला के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक विमला देवी उर्फ सुलेखा देवी के बयान पर दर्ज किया गया है. तथा, दूसरा प्रेमिका माया देवी के बयान पर दर्ज करायी गयी है. गिरफ्तार माया देवी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया.
वहीं सुलेखा के पति रवि फरार है. सुलेखा देवी ने अपने बयान में कहा है कि घटना की रात करीब दो बजे उसके पति रवि राउत शौचालय जाने की बात कह कर घर से निकले. उसके बाद विमला देवी ने कमरे में पहुंच कर हमला बोल दी. उसके साथ एक और महिला आयी थी जिसे वह नहीं पहचानती है. हमला के बाद लोगों के जुटने पर वह फरार हो गयी. दूसरे तरफ माया देवी ने अपने बयान में कहा है कि पिछले चार वर्ष से कुर्मी टोला के रहनेवाले रवि राउत उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा.
इस दौरान वह शादी के लिए भी बोली.घटना की रात दो बजे सुढ़ीटोला स्थित मेरे घर पर आकर कहा कि चलो मेरे साथ आज पत्नी की हत्या करने में सहयोग करो. उसके बात ओरोपित महिला प्रेमी के घर पहुंची.सुलेखा गहरी नींद में सोयी हुई थी. इस बीच रवि राउत ने अपनी पत्नी पर पहला कर किया. चीखते चिल्लाते हुए सुलेखा उठी तो हमने भी उसपर हमला बोला. उसके बाद रवि, उसका भाई विक्की राउत व शुक्कर राउत ने हमारे ऊपर भी वार करने का इल्जाम लगाते हुए पकड़ लिया. और मारपीट किया. बाल काट बंधक बनाये रखा.
हमारे शरीर पर रहे गहने भी लूट लिए. जब पुलिस पहुंची तो हमें मुक्त कराया गया. इधर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला साफ पहले से ही दिख रहा था. पुलिस हत्या करने वाली माया को जेल भेज दिया व उसके तरफ से दिये आवेदन के आलोक में पुलिस तीनों आरोपितों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. फिलहाल जख्मी सुलेखा देवी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जो अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें