Advertisement
पर्स-चेन काटनेवाली महिला चोर गिरोह की दो सदस्य गिरफ्तार
गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से महिला चोर गिरोह की दो सदस्यों को आरपीएफ की टीम ने रविवार की सुबह गिरफ्तार किया. दोनों महिलाओं की पहचान चाकंद थाना क्षेत्र शक्तिस्थान के रहनेवाली पिंकी कुमारी व शकीना कुमारी के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस […]
गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से महिला चोर गिरोह की दो सदस्यों को आरपीएफ की टीम ने रविवार की सुबह गिरफ्तार किया. दोनों महिलाओं की पहचान चाकंद थाना क्षेत्र शक्तिस्थान के रहनेवाली पिंकी कुमारी व शकीना कुमारी के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में काफी भीड़ थी. इसी दौरान चोर गिरोह की दोनों सदस्यों ने एक महिला रेलयात्री को घेर किया.
वहीं दूसरी सदस्य उक्त महिला का पर्स चोरी कर फरार हो गयी. जब महिला को एहसास हुआ कि उनका पर्स गायब हो गया है, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर की आवाज सुन कर आरपीएफ की सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी ने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म पर छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया गया. इन दोनों के पास से महिला पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित 250 सौ रुपये बरामद किये गये. पूछताछ के बाद दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया.
नवादा की महिला का हुआ था पर्स चोरी : भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर करने के लिए नवादा के गुलनी गांव की रहनेवाली रानी कुमारी ट्रेन पर चढ़ी थी. इसी दौरान चोर गिरोह के दो सदस्यों ने भीड़ में महिला को घेर लिया व उनका पर्स चोरी कर फरार हो गयी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों महिलाएं गया-पटना जानेवाली सभी ट्रेनों में महिलाओं के साथ छिनतई, चोरी, चेन काटने का काम करती थीं. आये दिन महिलाएं शिकायत कर रही थी कि चलती ट्रेन से पर्स , ट्रॉली व अन्य सामान गायब हो रहे हैं. शिकायत के आलोक में आरपीएफ इंस्पेक्टर पूनम कुमारी द्वारा लगातार गया-पटना पैसेंजर ट्रेन, भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में नजर रखते हुए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement