36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के रुपये खर्च करने में पिछड़ गये सांसद सुशील सिंह

गया : गया जिला तीन संसदीय क्षेत्रों में समाहित है. इसमें गया के अलावा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में गुरुआ, इमामगंज व टिकारी विधानसभा क्षेत्र आता है, तो जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र आता है. जिले के लिए सुखद है कि इसका विकास तीन सांसदों के जिम्मे है. लेकिन, हकीकत में जितना […]

गया : गया जिला तीन संसदीय क्षेत्रों में समाहित है. इसमें गया के अलावा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में गुरुआ, इमामगंज व टिकारी विधानसभा क्षेत्र आता है, तो जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र आता है. जिले के लिए सुखद है कि इसका विकास तीन सांसदों के जिम्मे है. लेकिन, हकीकत में जितना विकास होना चाहिए, उतना अबतक नहीं हो सका है.
इस मामले में सबसे पीछे औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद सुशील कुमार सिंह हैं. श्री सिंह की मानें तो इसके लिए जिला योजना समिति व जिला प्रशासन जिम्मेदार है. इनकी सांसद निधि से वित्तीय वर्ष 2014- 15, 2015 -16, 2016 -17 व 2017 -18 में कुल सात करोड़ 36 लाख रुपये विकास कार्य के लिए उपलब्ध कराये गये.
इसके एवज में अबतक मात्र 3.35 करोड़ रुपये ही खर्च किये जा सके हैं. जिला योजना समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार गंगवाल ने बताया कि श्री सिंह के द्वारा अनुशंसा की गयीं 164 योजनाओं में से 91 योजनाएं पूरी कर ली गयी हैं. शेष योजनाओं पर काम चल रहा है.
सांसद हरि मांझी के 17.5 करोड़ में 16.24 करोड़ खर्च: गया संसदीय क्षेत्र के सांसद हरि मांझी द्वारा अनुशंसित लगभग सभी योजनाएं पूरी हो गयी हैं. सांसद द्वारा वित्तीय वर्ष 2014 -15 में पांच करोड़ रुपये, 2015- 16 में पांच करोड़, 2016- 17 में पांच करोड़ व 2017 -18 में 2.5 करोड़ रुपये कुल मिला कर 17.5 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए जिला योजना विभाग को उपलब्ध कराया गया था.
इनमें से अब तक 16.24 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. सांसद श्री मांझी के द्वारा अब तक 327 योजनाओं की अनुशंसा कर जिला योजना विभाग को भेजा गया था. इनमें से 228 योजनाएं पूरी हो गयी हैं. जिला योजना पदाधिकारी की मानें तो शेष योजनाएं एक दो माह के भीतर पूरी कर ली जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें