Advertisement
साले पर चाकू से किये कई वार, मरा हुआ समझ छोड़ भागा
आरोपित बहनोई पर केस दर्ज महज 12 वर्ष का है पीड़ित गया : एक युवक ने अपने मौसेरे साले को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना कंडी बाइपास के पास 17 जुलाई को हुई. घायल कुणाल कुमार की उम्र 12 वर्ष है. आरोपित बहनोई सूरज कुमार उर्फ छोटू उसे पत्नी को लाने […]
आरोपित बहनोई पर केस दर्ज महज 12 वर्ष का है पीड़ित
गया : एक युवक ने अपने मौसेरे साले को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना कंडी बाइपास के पास 17 जुलाई को हुई. घायल कुणाल कुमार की उम्र 12 वर्ष है.
आरोपित बहनोई सूरज कुमार उर्फ छोटू उसे पत्नी को लाने के लिए अपने साथ ले गया था और कंडी बाइपास पुल के पास चाकू मारकर घायल कर दिया. जब कुणाल बेहोश हो गया, तो मरा समझ कर भाग निकला. घायल कुणाल के पिता वारिश नगर के अनिल साव ने बताया कि आरोपित सूरज भी वारिश नगर में रहता है. पता चला है कि कुणाल पर हमला करने के बाद आरोपित सूरज फरार हो गया.
कुछ देर बार कुणाल होश आने पर अपनी मौसी के यहां मानपुर कुकरा चला गया, वहां उसकी मौसी ने कुणाल के पिता को खबर दी व उसकी हालत के बारे में बताया. वहां से एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसे शरीर में कई टांके लगाने पड़े. गुरुवार को हालत में कुछ सुधार पर इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी गयी. वहां से पुलिस ने जेपीएन अस्पताल में भर्ती करा दिया है व बयान दर्ज किया.
क्या कहना है पुलिस का : कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह खबर मिली कि किसी लड़के को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. इसके बाद परिजनों से संपर्क कर उसे थाना बुलाया गया. बच्चे की हालत बहुत खराब है. पिता के बयान पर सूरज कुमार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement