बोधगया : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के गया जिला अंतर्गत सभी शाखा प्रबंधकों की समीक्षात्मक बैठक में बैंक के अध्यक्ष प्रणय कुमार महंती ने कहा कि एक बैंक प्रबंधक व अधिकारी की भूमिका देश-समाज के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
अध्यक्ष ने बैंक प्रबंधक व अधिकारियों को कहा कि ऐसे सभी खाते प्राथमिकता के आधार पर खोले जायें, जिसमें सीधे लाभ अंतरण की संभावना हो. इस दिशा में आशा के अनुकूल प्रगति के लिए ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांवों में कैंप लगा कर बैंक खाते से वंचित सभी लोगों को बैंक से जोड़ने पर उन्होंने बल दिया.
पेंशन व बीमा याेजना में जिम्मेदारी बड़ी
गुरुवार को बोधगया के होटल डेल्टा इंटरनेशनल में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में श्री महंती ने सभी शाखा प्रबंधकों को सामान्य कार्य के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना में भी बैंकों की पूर्ण भागीदारी निभाने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी प्रबंधकों को अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को गुणवत्ता के आधार पर पूरा करने को कहा व व्यवसाय वृद्धि में बैंकर्स के ग्राहकों के साथ सकारात्मक व्यवहार को अधिक उपयोगी बताया. इस दौरान बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी विभाकर झा ने अध्यक्ष को सभी शाखा प्रबंधकों की ओर से निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने का विश्वास दिलाया.
बैंक प्रबंधकों ने भी सभी प्रकार के आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोेेेहरायी. बैठक की अध्यक्षता प्रणय कुमार महंती ने की व संचालन और धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय प्रबंधक सूर्यदेव सिंह ने किया.