Advertisement
अपराधियों ने चलायीं कई राउंड गोलियां, ऑटो चालक को पीटा
मानपुर : मानपुर टीओपी के पास शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के गुट के सदस्यों ने वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की. गोलीबारी के दौरान एक ऑटो चालक अपराधियों के हत्थे चढ़ गया. ऑटो चालक को बीच रोड पर टीओपी के निकट ही लाठी-डंडों व रॉड से पिटाई की गयी. आसपास के […]
मानपुर : मानपुर टीओपी के पास शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के गुट के सदस्यों ने वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की. गोलीबारी के दौरान एक ऑटो चालक अपराधियों के हत्थे चढ़ गया. ऑटो चालक को बीच रोड पर टीओपी के निकट ही लाठी-डंडों व रॉड से पिटाई की गयी. आसपास के लोगों को देख लेने की धमकी देते हुए अपराधियों ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग भी की.
वहीं टीओपी में तैनात जमादार सच्चिदानंद मिश्रा अपराधियों को चुनौती देते हुए ऑटो चालक को बचाने में सफल रहे. इस बीच ऑटो चालक बुरी तरह से जख्मी हो चुका था और अपराधी फरार हो गये थे. ऑटो चालक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पटवाटोली एटीएम बूथ के पास का रहने वाला पप्पू यादव है. पप्पू बिट्रीश इंगलिश स्कूल में ऑटो से बच्चों को सेवा देता है.
गौरतलब है कि गुरुवार की रात भी अपराधियों के दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. उस गोलीबारी में तीन अपराधी जख्मी हो गये थे जो मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. इधर पप्पू के परिजनों ने निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया है. इधर, बुनियादगंज थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि टीओपी के समीप गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की खोज में जूट गयी है. फिलहाल सभी अपराधी फरार बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी ऑटो चालक के परिजन की ओर से अबतक आवेदन नहीं दिया गया है.
एक अंकीय लॉटरी व अवैध शराब बना गैंगवार का कारण : प्राप्त जानकारी अनुसार, मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का गिरोह अलग-अलग जगहों पर एकांकी लॉटरी, जुआ के साथ अवैध शराब धंधा को चलाने में लगा है. गिरोह के सदस्य अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए एक दूसरे के दुश्मन बने बैठे हैं. लोगों का कहना है कि यही वजह है कि क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हो रही है.
अस्पताल से जख्मी अपराधी के फरार होने की चर्चा जोरों पर
इधर, बीते गुरुवार की देर शाम हुई गोलीबारी में जख्मी तीन अपराधियों ( आलोक कुमार उर्फ चोंचा, सोनू पासवान व जितेंद्र कुमार) में से एक अपराधी के मगध मेडिकल से भागने की चर्चा है. मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा तीन जख्मी अपराधियों के इलाज व सुरक्षा के लिए एक जमादार समेत छह होमगार्ड को तैनात किये गये थे. इसके बावजूद जख्मी अपराधी का अस्पताल से भाग जाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ कर दिया है. हालांकि मुफस्सिल पुलिस अस्पताल से अपराधी के भागने की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस के मुताबिक सभी अपराधी उनके कब्जे में हैं.
तीनों जख्मी अपराधी दर्ज कराना चाहते हैं अलग-अलग एफआइआर
गोलीबारी घटना की अब तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई है. इधर, पुलिस सूत्र बताते हैं कि अपराधियों के दो गुटों में हुई गोलीबारी में तीन अपराधी जख्मी हैं लेकिन, तीनों जख्मी अपराधी अपने-अपने तरफ से अावेदन देकर एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराना चाहते हैं. इधर, मानपुर में लगातार गिरती विधि व्यवस्था को लेकर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि तेजतर्रार पुलिस बल की टीम गठन करते हुए सादे लिबास में पुलिस गश्त करने का निर्देश जारी किया गया है. अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement