गया: स्वयंसेवी संस्था ‘समर्पण’ के तत्वावधान में गुरुवार की शाम आठ बजे गेवाल बिगहा स्थित संस्था के कार्यालय में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का अभिनंदन किया जायेगा.
इस मौके पर शहर के चिकित्सक, साहित्यकार, अधिवक्ता व पत्रकार समेत काफी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. संस्था के संस्थापक सह चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संकेत नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को शाम आठ बजे संस्था के कार्यालय में आने की सहमति दी है. ऐसे में उनके भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद सबसे पहले संस्था ने मीडिया के विभिन्न माध्यमों से श्री मांझी के बधाई दी थी. श्री मांझी के मुख्यमंत्री बनने से न केवल गया का चहुंमुखी विकास होगा, बल्कि दलित वर्ग का भी कल्याण होगा.
इधर, जदयू महानगर इकाई द्वारा गुरुवार को धर्मसभा भवन में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा. जानकारी महानगर अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने दी.