35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठे मुकदमे में फंसाने का पुलिस पर आरोप

गया : ढोलकिया गली बमबाजी मामले में गिरफ्तार उत्तम कुमार के परिजनों ने पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. उत्तम कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तम कुमार ने कहा है कि पुलिस उसे पांच जुलाई से कोतवाली थाने में रखे हुए है. वीडियो में दावा […]

गया : ढोलकिया गली बमबाजी मामले में गिरफ्तार उत्तम कुमार के परिजनों ने पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. उत्तम कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तम कुमार ने कहा है कि पुलिस उसे पांच जुलाई से कोतवाली थाने में रखे हुए है. वीडियो में दावा किया गया है कि कोतवाली पुलिस द्वारा सीजेएम के यहां ले जाते वक्त यह वीडियो रविवार को बनाया गया है.
पुलिस मारपीट कर जबर्दस्ती बमबाजी का आरोप कबूलने के लिए दबाव बना रही है. उत्तम के पिता डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद व मां मीना देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पिछले पांच जुलाई से उनके बेटे उत्तम कुमार को कोतवाली थाने में रखकर मारपीट की जा रही है, जबकि उत्तम का किसी आपराधिक मामले से कोई सरोकार नहीं है. उत्तम की गलती सिर्फ इतनी है कि दीनदयाल वस्त्रालय के सामने वह चौक पर दुकान लगाता था. बाद में वह दुकान किसी परिचित को 300 रुपये रोज पर दे दिया.
उन्होंने बताया कि मुहल्ले में कई तरह के आपराधिक वारदात असामाजिक तत्वों के जमावड़ा के कारण होते हैं. उनका बेटा मानपुर जाकर चाउमिन की दुकान चला रहा था. इस बीच दुकान पर बमबाजी होने के बाद इस मामले में पुलिस उनके बेटे को घसीटना चाह रही है. इस मामले में कोई भी अधिकारी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि ढोलकिया गली में दीनदयाल वस्त्रालय पर 17 जून की रात बमबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश अपराधियों ने की थी. इसके बाद ही यहां के व्यवसायी दहशत में थे. सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मिलकर व्यापार के लिए शांत वातावरण मुहैया कराने की मांग की थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि उत्तम कुमार को साक्ष्य के आधार पर ही बमबाजी मामले में हिरासत में लिया गया था इस मामले में उसे सीजेएम के पास पेश किया गया, जहां पर उत्तम के बारे में पूरा साक्ष्य व पुलिस डायरी उपलब्ध कराने की बात कही गयी. पुलिस ने सोमवार को सीजेएम के पास उपयुक्त सातवां पुलिस डायरी उपलब्ध करा दिया है. उत्तम कुमार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. उत्तम के परिजनों के आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि उत्तम पहले भी कई आपराधिक वारदात में शामिल रहा है. चाऊमिन की दुकान जगह-जगह लगाकर सिर्फ उन लोगों से वह टैक्स वसूला करता था जबकि चाउमिन की दुकान लगाने वाली जमीन भी उसकी नहीं है. बमबाजी मामले में उसने अपना दाेष कबूल कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें