Advertisement
तीन दिन बाद भी नहीं मिली अपहृत लड़की
गया : कोतवाली थाना क्षेत्र से लड़की गायब होने का मामले में बीती चार जुलाई को थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस लड़की को खोजने में अब तक विफल रही है. लड़की की मां ने अपने आवेदन में कहा है कि हमारी बच्ची कोतवाली के पास ही एक दुकान में काम करती […]
गया : कोतवाली थाना क्षेत्र से लड़की गायब होने का मामले में बीती चार जुलाई को थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस लड़की को खोजने में अब तक विफल रही है. लड़की की मां ने अपने आवेदन में कहा है कि हमारी बच्ची कोतवाली के पास ही एक दुकान में काम करती है. तीन जुलाई को देर रात तक घर नहीं लौटी. खोजबीन करने पर पता चला कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मखलौटगंज मुहल्ले का रहनेवाला एक लड़का उनकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है.
लड़की की मां पुलिस पदाधिकारियों से आग्रह कर रही है कि नाबालिग बच्ची को खोजने में मदद की जाये. इतना ही नहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा अड्डा के पास रहनेवाली महिला ने कहा कि आशंका है कि अपराधी कहीं बच्ची की हत्या न कर दें जब तक जिले के वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले में पहल नहीं करेंगे. बच्ची का कुछ भी पता नहीं चलने वाला है. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामला पूरी तौर से प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. बावजूद इसके पुलिस लड़की की वापसी के लिए छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement