Advertisement
बोकारो के चोर गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार
गया : गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में एक महिला रेलयात्री के पर्स में ब्लेड मार कर दो महिलाएं उसके पैसे लेकर फरार होने लगी, तो पीड़ित महिला ने हल्ला करना शुरू कर दिया. इस पर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पूनम कुमार व जीआरपी के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच कर चोर गिरोह की दोनों […]
गया : गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में एक महिला रेलयात्री के पर्स में ब्लेड मार कर दो महिलाएं उसके पैसे लेकर फरार होने लगी, तो पीड़ित महिला ने हल्ला करना शुरू कर दिया. इस पर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पूनम कुमार व जीआरपी के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच कर चोर गिरोह की दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान बोकारो जिले के नावाडीह के रहनेवाले गुड्डू पासी की पत्नी दीपा देवी व कुंदन पासी की पत्नी गैरी देवी के रूप में की गयी है.
पीड़ित महिला ने बताया कि गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में पहले से हमलोग अपने परिवार के साथ बैठे थे. कुछ देरी के बाद दो महिलाएं आयीं और जबरन सीट के पास बैठने की कोशिश की. जैसे-तैसे जगह देकर सीट पर बैठाया. कुछ देर के बाद दोनों उसके पर्स में ब्लेड मार कर पैसे वाला पर्स लेकर फरार होने लगी. उसे एहसास हुए कि पर्स फटा हुआ है.
तब जाकर पर्स को देखा, तो पर्स नहीं था. इसके बाद दोनों महिलाओं को पकड़ने की कोशिश की. हल्ला करने पर आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया. इस संबंध में अारपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के पास से चार ब्लेड, पैसा, पर्स सहित अन्य सामान बरामद बरामद किया गया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया.
तीन जुलाई को भी ब्लेड मार कर पर्स उड़ाया था
तीन जुलाई को भी एक महिला के पर्स में ब्लेड मार कर पैसा उड़ाया गया था. चोरी के दौरान चोर गिरोह के सदस्यों ने एक महिला के शरीर पर ब्लेड मार कर घायल कर दिया था. घायल को पुलिस के सहयोग से जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला को 27 टंके लगे थे. पीड़ित महिला ने बयान में पुलिस को बताया था कि चोर गिरोह के सदस्यों ने उसका पर्स चोरी कर लिया था. विरोध करने पर अपराधियों ने ब्लेड मार कर उसे घायल कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement