अतिक्रमण होने के कारण सड़क पर यात्रियों व राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है. लेकिन, रेल प्रशासन की ओर से अबतक कार्रवाई नहीं हुई है. यहां तक कि यातायात पुलिस भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. सब कुछ देखते -सुनते हुए भी पुलिस अनजान बनी हुई है. यही कारण है कि अतिक्रमणकारियों का मन बढ़ता ही जा रहा है. धीरे-धीरे फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क को सड़क को दोनों ओर से घेर लिया है. इस कारण लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
Advertisement
अवैध कब्जे बने रेलयात्रियों के सफर में रोड़ा
अतिक्रमण होने के कारण सड़क पर यात्रियों व राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है. लेकिन, रेल प्रशासन की ओर से अबतक कार्रवाई नहीं हुई है. यहां तक कि यातायात पुलिस भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. सब कुछ देखते -सुनते हुए भी पुलिस अनजान बनी हुई है. यही कारण है कि अतिक्रमणकारियों […]
गया : गया जंक्शन स्थित एक नंबर गुमटी से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म तक सब्जी, फल व गुमटीवाले दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण रेलयात्रियों को डेल्हा टिकट बुकिंग काउंटर के पास जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन वहां पर भीड़ हो जाने के कारण रेलयात्री बिना टिकट लिये ही नौ नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेन पकड़ कर पटना की ओर निकल जाते है. एक नंबर गुमटी पर स्थित सड़क को दोनों ओर से फुटपाथी दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर लिया है. लेकिन, रेलवे प्रशासन बेखबर है. रेल प्रशासन द्वारा एक महीने पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. लेकिन, फिर भी अतिक्रमणकारियों द्वारा एक बार फिर से दुकानें खोल दी गयींं. अतिक्रमणकारियों द्वारा धीरे-धीरे सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर लिया गया है.
डेल्हा बुकिंग काउंटर के पास अवैध ऑटो स्टैंड : डेल्हा बुकिंग काउंटर के पास ऑटो चालक अवैध तरीके से ऑटो स्टैंड बना कर रेल यात्रियों को बैठाते हैं. इस ओर रेल प्रशासन या ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कोई ध्यान नहीं है. डेल्हा बुकिंग काउंटर के पास जैसे-तैसे ऑटो खड़ा कर सवारियों को बैठाते हैं. यातायात इंस्पेक्टर जहां-तहां चेकिंग अभियान चलाते हैं लेकिन, डेल्हा ऑटो स्टैंड में कभी चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता है. यही कारण है कि डेल्हा बुकिंग काउंटर के पास जैसे-तैसे ऑटो खड़े किये जाते हैं. वहीं, एक साल पूर्व रेल डीएसपी हरीश शर्मा द्वारा वन-वे सिस्टम लागू किया गया था. वन-वे सिस्टम लागू करने के लिए रेल प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठक हुई थी. लेकिन, एक महीना सिस्टम से ऑटो चला. इसके बाद ऑटो चालक अपनी मर्जी से ऑटो चलाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement