21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनडीहा गैंगरेप : एक और आरोपित का सरेंडर

13 जून को हुई थी घटना तीन आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ गया : सोनडीहा गैंगरेप मामले में सोमवार को एक और आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जानकारी के अनुसार, गैंगरेप का आरोपित कमलदह गांव के रहनेवाले कारू पासवान ने शुक्रवार को एडीजे वन की अदालत में सरेंडर […]

13 जून को हुई थी घटना

तीन आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
गया : सोनडीहा गैंगरेप मामले में सोमवार को एक और आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जानकारी के अनुसार, गैंगरेप का आरोपित कमलदह गांव के रहनेवाले कारू पासवान ने शुक्रवार को एडीजे वन की अदालत में सरेंडर किया. इससे पहले हृदय पासवान, नवलेश पासवान व प्रकाश पासवान ने कोर्ट में सरेंडर किया था. इन तीनों को पुलिस ने गुरुवार को तीन दिनों की रिमांड पर लिया है. इस मामले में मुख्य अभियुक्त अब तक फरार बताया जाता है. इस मामले में पुलिस सोनडीहा के शिवम व गौरव, मंगरौर गांव के दीपक कुमार, कमलदह के नीतीश कुमार पासवान उर्फ बगड़ा, निर्भय पासवान व बबलू पासवान उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शुक्रवार को कारू पासवान को सरेंडर करने के बाद उनके अधिवक्ता ने कहा कि इनका नाम प्राथमिकी में दर्ज नहीं है.
सिर्फ सह अभियुक्तों के कहने पर ही पुलिस ने इनका नाम इस कांड से जोड़ दिया है. गौरतलब है कि 13 जून को बाजार से सामान खरीद कर बेटी व पत्नी लौट रहे एक व्यक्ति के साथ सोनडीहा गांव के पास लूटपाट की गयी और पत्नी व बेटी से अपराधियों ने गैंगरेप भी किया था. पुलिस ने इस मामले में कमलदह गांव स्थित चार आरोपितों के घर पर गुरुवार को कुर्की-जब्ती की थी. इसमें रामू पासवान, कारू पासवान, उमेश पासवान व रमेश पासवान शामिल हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने गुरुवार को कहा था कि कुर्की-जब्ती के बाद अगर आरोपित सरेंडर नहीं करते हैं, तो एक सप्ताह में इनकी चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया जायेगा.
यह कहना है पुलिस अधिकारी का
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि रिमांड पर लिए गये तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. कोर्ट के आदेश के अनुसार पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को 72 घंटे में जेल भेज दिया जायेगा. इस कांड के एक और आरोपित कारू पासवान ने कोर्ट में सरेंडर किया है. शनिवार को कारू को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रिमांड मिलने पर तीनों से पूछताछ में सामने आये तथ्यों का मिलान कारू पासवान की बात से किया जायेगा. इसके बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट तस्वीर खुल कर सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें