मानपुर : मुफस्सिल थाना व डेल्हा पुलिस के सहयोग से धनिया बगीचा से कुख्यात डकैत विजय बेलदार को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया. विजय बेलदार अपने साथियों के साथ 30 जून की देर रात गेरे पहाड़ी में चल रहे माइंस में डकैती करने पहुंचा था. इस बात कि जानकारी माइंस संचालकों को भनक लग गयी.
Advertisement
पुलिस मुठभेड़ में फरार डकैत डेल्हा से गिरफ्तार
मानपुर : मुफस्सिल थाना व डेल्हा पुलिस के सहयोग से धनिया बगीचा से कुख्यात डकैत विजय बेलदार को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया. विजय बेलदार अपने साथियों के साथ 30 जून की देर रात गेरे पहाड़ी […]
समय रहते मुफस्सिल थाने व एसटीएफ पुलिस के मदद से डकैतों की घेराबंदी की गयी. लेकिन, सभी बाइक सवार डकैत पुलिस के साथ मुठभेड़ करते हुए भागने का प्रयास करने लगा. इसमें पुलिस को दो बाइक, एक डकैत अमर कुमार पिस्टल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अमर के निशानदेही पर सभी डकैतों की पहचान किया गया. इसमें अब तक पुलिस के पकड़ से नान्हकचक के छोटू पासवान, जनकपुर के टिमसी पांडेय, धनियाबगीचा के संदीप कुमार, धनिया बगीचा के सूरज कुमार उर्फ टकला व नान्हकचक के नन्हकू कुमार फरार चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि नन्हकू माइंस लूट करने की योजना बनाया व सभी डकैतों को हथियार के साथ इकट्ठा कर प्लान तैयार किया. नन्हकू योजना तैयार करने के साथ लाइनर का काम किया. इधर पुलिस जब्त दोनों बाइकों के मालिक की पहचान करने में जुटी है. लेकिन, बाइक पर नंबर प्लेट व नंबर नहीं रहने के कारण परेशानी आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement