गया : तीन माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी चंदौती थाने के मुखबिर चंदन कुमार सिन्हा का कोई पता नहीं चल सका है. परिजन व पुलिस सभी संभावित जगहों पर तलाश कर चुकी है. शुरू में पुलिस अधिकारी कहते रहे कि चंदन की तलाश जल्द कर ली जायेगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने हर बार अपने बयान में यही कहा कि पुलिस की कई टीमों को इस मामले में लगाया गया है. थानाध्यक्ष को जल्द उद्भेदन करने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
पुलिस के दावे निकले खोखले, तीन माह बाद भी चंदन का पता नहीं
गया : तीन माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी चंदौती थाने के मुखबिर चंदन कुमार सिन्हा का कोई पता नहीं चल सका है. परिजन व पुलिस सभी संभावित जगहों पर तलाश कर चुकी है. शुरू में पुलिस अधिकारी कहते रहे कि चंदन की तलाश जल्द कर ली जायेगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने […]
अब परिजन भी अधिकारियों के यहां चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. चंदन के पिता ललन लाल ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से हर जगह तलाश कर ली है. इतना ही नहीं नदी में भी कई जगहों पर ढूंढ़ा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है. इसके बाद भी हमारा पूरा मन कहता है कि चंदन एक दिन जरूर वापस आयेगा. उन्होंने बताया कि चंदन दो-तीन वर्षों से चंदौती थाने के लिए काम करता था. एसपीओ के लिए चंदन ने आवेदन भी दिया था.
पुलिस अधिकारी भी जरूरत पड़ने पर उसका सहयोग लेते रहे थे. अब अधिकारी चंदन के संबंध में कुछ भी बात करने को तैयार नहीं होते हैं. सबसे मुश्किल है कि चंदन अपने परिवार का खर्च उठाता था. अब बच्चे भी हर रोज अपने पिता के बारे में पूछते हैं. उन्हें अब किसी तरह समझा कर शांत करा दिया जाता है. परिजन पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि चंदन का अपहरण शराब व बालू माफिया से जुड़े लोगों ने किया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि शराब व बालू माफियाओं ने चंदन का अपहरण किया है.
22 मार्च को कंडी मुहल्ला स्थित घर से थोड़ी देर में लौटने की बात कह कर बाइक से निकले थे चंदन
परिजन अब होने लगे हताश, पर पिता को अब भी विश्वास, जरूर लौट कर आयेगा बेटा
दो-तीन वर्षों से चंदौती थाने के लिए काम करते थे 35 वर्षीय चंदन
चंदौती थाने में एसपीओ के लिए दिया था आवेदन
यह है पूरा मामला
22 मार्च को कंडी नवादा निवासी ललन लाल के 35 वर्षीय पुत्र चंदन सिन्हा घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर बाइक से निकले थे. इसके बाद से ही उनका कोई अता-पता नहीं है. इस मामले में पुलिस को अब तक कुछ भी हाथ नहीं लग सका है. पुलिस ने बहुत छानबीन की उसके बाद अब एसएसपी राजीव मिश्रा ने नये सिरे से जांच करने की बात कही है. साथ ही चंदौती थानाध्यक्ष को जांच का आदेश भी दिया है. गौरतलब है कि इस मामले में परिजनों ने 23 मार्च को गया-पटना रोड जाम कर आगजनी भी की थी. इसके साथ ही कई बार एसएसपी ऑफिस पर परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement