28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे में िनबटा एक साल का नाली विवाद

सुनवाई. मानवाधिकार आयोग ने की जांच गुरारू : प्रखंड के कोंची गांव में निर्माणाधीन नाली के विवाद का मामला मानवाधिकार आयोग, दिल्ली पहुंचने के बाद उसे सुलझाने के लिए टिकारी एसडीओ मनोज कुमार बुधवार को दल बल के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विवादित नाली की मापी आवेदिका शांति देवी के बेटे राजेश कुमार […]

सुनवाई. मानवाधिकार आयोग ने की जांच

गुरारू : प्रखंड के कोंची गांव में निर्माणाधीन नाली के विवाद का मामला मानवाधिकार आयोग, दिल्ली पहुंचने के बाद उसे सुलझाने के लिए टिकारी एसडीओ मनोज कुमार बुधवार को दल बल के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विवादित नाली की मापी आवेदिका शांति देवी के बेटे राजेश कुमार की मौजूदगी में उसके द्वारा नामित अमीन व अंचल अमीन द्वारा करायी. इसके बाद दोनों अमीनों ने नापी के बाद उक्त विवादित नाली की भूमि को सरकारी भूमि बताया.
गौरतलब हो कि उक्त सार्वजनिक नाली का विवाद पिछले एक साल से चल रहा है. उक्त नाली के निर्माण पर कोंची गांव की शांति देवी व रामचलिस यादव ने यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि नाली का निर्माण उनके निजी जमीन पर किया जा रहा है. इसके बाद स्थानीय सीओ रामप्रवेश राम ने अंचल अमीन से नापी करायी थी. उसमें उक्त जमीन सरकारी निकली थी. इसके बाद सीओ पुलिस बल की मौजूदगी में नाली का निर्माण कार्य शुरू कराने स्थल पर पहुंचे थे. इस बीच रामचलिस यादव ने अपने परिजनों के साथ मिल कर सीओ व पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी थी. इसके बाद सीओ ने रामचलिस यादव सहित उसके परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ गुरारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने रामचलिस यादव, उसकी पत्नी, बेटी व बेटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
महिला के आवेदन पर मांगी गयी थी िरपोर्ट
यह पूरा मामला गत दो माह पहले हुआ था. इसके बाद इस विवाद के एक अन्य पक्ष शांति देवी द्वारा मानवाधिकार आयोग दिल्ली में मामला दर्ज कराया था. इसमें उक्त महिला ने अपने आप को दलित बताते हुए स्थानीय प्रशासन पर दलित समझ कर बलपूर्वक निजी जमीन पर सार्वजनिक नाली का निर्माण कराने का आरोप लगाया था. महिला ने कहा था कि नाली निर्माण के दौरान विरोध करने पर उनके गवाह रामचलिस यादव को परिवार सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा जेल भेज दिया गया था.
महिला के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद उक्त मामले को सुलझाने के लिए बुधवार को एसडीओ कोंची गांव पहुंचे थे. यहां वह बुधवार की दोपहर एक बजे से देर शाम सात बजे तक नापी व विवाद सुलझाने में लगे रहे. एसडीओ ने बातया कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग दिल्ली को भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें