Advertisement
युवक की हत्या के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित बधार में युवक की हत्या पुलिस के लिए एक सप्ताह बाद भी असुलझी पहेली बनी हुई है. पुलिस इस हत्या का उद्भेदन करने में परेशान दिख रही है. सूत्रों के अनुसार मृतक युवक खिजरसराय गांव के डेमा टोला गंगा बिगहा का रहनेवाला शिव कुमार रवि उर्फ […]
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित बधार में युवक की हत्या पुलिस के लिए एक सप्ताह बाद भी असुलझी पहेली बनी हुई है. पुलिस इस हत्या का उद्भेदन करने में परेशान दिख रही है. सूत्रों के अनुसार मृतक युवक खिजरसराय गांव के डेमा टोला गंगा बिगहा का रहनेवाला शिव कुमार रवि उर्फ मिल्टन था. उसकी हत्या कथित तौर पर प्रेम प्रसंग में हुई थी.
इसमें मृतक के पिता जट्टू रविदास ने बारा गांव के रहनेवाले कुंदन कुमार की साली अंजली कुमारी, उसके पिता राजदेव दास व अंजली की सहेली मंजू कुमारी व उसके पिता किशोरी साव को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने अंजली, उसके भाई, मां, बहन के साथ मंजू व उसके पिता किशोरी साव को गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ मंजू के दो चाचा विजय साव व गरीवन साव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन, पिछले सात दिनों के बाद भी मुख्य आरोपित व हत्या के प्रयुक्त हथियार व हत्या वाली जगह की पहचान अब तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सभी नामजद आरोपितों को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, सच्चाई कुछ और पुलिस को प्रतित हो रही है. पुलिस अपने तरफ से असली हत्यारे की तलाश में जारी है.
गौरतलब है कि पिछले 24 जून को मिल्टन अपने गांव गंगा विगहा से परिजनों को पटना जाने की बात बता कर घर से निकला था. इसके बाद वे मानपुर शहर के अंदर अपने दोस्त सुफूल दास के घर में रहा. वे 26 जून की दोस्त को बोला था कि थोड़ी देर में बारा से आ रहा हूं लेकिन, वह नहीं लौटा. 27 की सुबह में पता चला की मिल्टन की हत्या कर लाश बारा गांव के बधार में फेंका पड़ा है. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष सह केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ राजेश कुमार इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. पूछने पर बोलते हैं कि अनुसंधान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement