Advertisement
ब्राह्मणी घाट पहाड़ी के लोगों को जल्द मिलने लगेगा पानी
गया : जल्द ही ब्राह्मणी घाट पहाड़ी पर बसे लोगों को पाइपलाइन से पानी मिलने लगेगा. इसके लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी देते हुए वार्ड 39 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ब्राह्मणी घाट के ऊपरी गली(पहाड़ी) के मुहल्ले में पानी पहुंचाने के लिए 25 लाख रुपये […]
गया : जल्द ही ब्राह्मणी घाट पहाड़ी पर बसे लोगों को पाइपलाइन से पानी मिलने लगेगा. इसके लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी देते हुए वार्ड 39 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ब्राह्मणी घाट के ऊपरी गली(पहाड़ी) के मुहल्ले में पानी पहुंचाने के लिए 25 लाख रुपये से पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है.
इससे पहले ही ब्राह्मणी घाट में नदी किनारे जलापूर्ति केंद्र बनाकर 50 एचपी का मोटर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पाइपलाइन की योजना का एग्रीमेंट पहले ही हो चुका था. लेकिन, निगम में पैसा नहीं होने के कारण काम शुरू करने में देरी हुई है. अब काम शुरू कर दिया गया है जल्द ही यहां के लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों वार्ड नंबर 38 व 39 के विभिन्न मुहल्लों में वाटर सप्लाइ देने के लिए जलापूर्ति केंद्र बनाया गया है. अब तक वार्ड नंबर 38 के नादरागंज समेत कई मुहल्लों में पाइपलाइन विस्तार करना बाकी रह गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement