Advertisement
शहर के सभी छोटे-बड़े नालाें की तेजी से कराएं सफाई : महाजन
गया : समाहरणालय सभागार में शनिवार काे दाेपहर बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव-सह-गया जिले के प्रभारी सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में बाढ़ व सुखाड़ मसले पर बैठक हुई. बैठक में डीएम ने विगत वर्ष 2016 में आयी बाढ़ व भविष्य में बाढ़ के दौरान बचाव व उसकी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. […]
गया : समाहरणालय सभागार में शनिवार काे दाेपहर बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव-सह-गया जिले के प्रभारी सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में बाढ़ व सुखाड़ मसले पर बैठक हुई. बैठक में डीएम ने विगत वर्ष 2016 में आयी बाढ़ व भविष्य में बाढ़ के दौरान बचाव व उसकी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि इस वर्ष वर्षा का रिकॉर्ड विगत वर्षों से कम हुआ है. प्रधान सचिव ने बाढ़ से संबंधित सामान के लिए टेंडर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. प्रधान सचिव को बताया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 के आधार पर कार्यरत हैं, इसमें तीन पालियों में कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
नगर निगम करे ब्लीचिंग पाउडर की खरीद : प्रधान सचिव ने बाढ़ के दौरान महामारी की रोकथाम व बाढ़ के बाद होनेवाली बीमारियों की रोकथाम के लिए दवा उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बाढ़ के दिनों में शहर में जब जलजमाव न हो इसके लिए बॉटम नाले के अलावा सभी नालों की सफाई पूरा कराने के लिए गया नगर निगम को आदेश दिया. नगर निगम से ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धि की जानकारी ली गयी. बताया गया कि ब्लीचिंग पाउडर सिविल सर्जन, गया के कार्यालय से हर वर्ष प्राप्त होता है. इस पर प्रधान सचिव ने नगर निगम को निर्देशित किया कि आप भी ब्लीचिंग पाउडर की खरीद कर सकते हैं.
हर बुधवार व गुरुवार काे अधिकारी रहें फील्ड में
प्रधान सचिव ने बताया कि हर बुधवार व बृहस्पतिवार को डीएम, एसएसपी व अन्य विभाग के पदाधिकारी फील्ड में समीक्षा करने के लिए जायेंगे. साथ ही हर शुक्रवार को सभी पदाधिकारी जनता से मिलेंगे. उन्हाेंने जिला नियंत्रण कक्ष जो समाहरणालय कैंपस में है, उसका भी जायजा लिया. साथ ही वहां पहले से लगे गया जिले के नक्शा को हटा कर एक बड़ा नक्शा लगवाने की बात कही. बैठक में एसएसपी राजीव मिश्रा, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, सदर एसडीआे, डीआरडीए के डायरेक्टर, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, नगर निगम व अन्य पदाधिकारी माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement