28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले की बमबाजी, अब मांग रहे रंगदारी, दुकानदार भयभीत

गया : अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. दुकानदार का कहना है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पहले बमबाजी की और अब रंगदारी की मांग कर रहे हैं. संबंधित मामले में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एसएसपी से मिल कर जान-माल की सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग […]

गया : अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. दुकानदार का कहना है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पहले बमबाजी की और अब रंगदारी की मांग कर रहे हैं. संबंधित मामले में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एसएसपी से मिल कर जान-माल की सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
गौरतलब है कि बीती 17 जून की रात ढोलकिया गली मोड़ पर स्थित दीनदयाल वस्त्रालय दुकान के शटर पर अपराधियों ने बमबाजी की थी. बम की आवाज से वहां मौजूद लोग डर गये. किसी तरह हिम्मत कर जब वह बहार निकले, तो देखा कि दीनदयाल वस्त्रालय का शटर टूट गया है. बम के छर्रा से दुकान के बगल में खड़ी कार के शीशे भी टूट गये हैं.
बमबाजी कर अपराधी फरार हो गये थे. कुछ दिनों बाद मामला आया गया हो गया लेकिन अब एक बार फिर से मामला गरमाया है. दुकानदार को अपराधियों ने फोन कर रंगदारी की मांग की है. दुकानदार का कहना है कि दो दिन पहले फोन पर उससे रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी मांगे जाने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप व महासचिव प्रमोद कुमार भदानी ने दुकानदार विकास कुमार को लेकर एसएसपी से मुलाकात की.
साथ ही मांग की कि अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाये. गौरतलब है कि बमबाजी के तुरंत बाद सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच की थी. बावजूद इसके अब तक बमबाजी करनेवाले अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें