Advertisement
निगम प्रशासन व कर्मचािरयों के बीच समझौता, हड़ताल समाप्त
गया : नगर निगम प्रशासन व कर्मचारी यूनियन के बीच हुए समझौते के बाद शनिवार की देर रात हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. मेयर वीरेंद्र कुमार व कर्मचारी यूनियन के नेता अमृत प्रसाद ने बताया कि चार माह से बकाया वेतन में एक माह का वेतन इस सप्ताह व तीन सप्ताह में तीन […]
गया : नगर निगम प्रशासन व कर्मचारी यूनियन के बीच हुए समझौते के बाद शनिवार की देर रात हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. मेयर वीरेंद्र कुमार व कर्मचारी यूनियन के नेता अमृत प्रसाद ने बताया कि चार माह से बकाया वेतन में एक माह का वेतन इस सप्ताह व तीन सप्ताह में तीन माह का वेतन दिया जाने, दैनिक मजदूरों को वर्तमान वेतन में 60 रुपये बढ़ाने, 22 हटाये गये कर्मचारियों को कोर्ट के आदेश के अनुसार विचार करने, सातवां वेतन पर कमेटी बनाकर विचार करने, एरियरका भुगतान सात दिनों के अंदर करने, 29 कर्मचारियों के पदोन्नति के मामले में कोर्ट के आदेश के अनुसारफैसला लेने व सभी कर्मचारियों को वर्दी देने आदि के समझौते पर सहमति बन गयी है.
गौरतलब है कि निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. दो दिनों से निगम कार्यालय बंद कर धरना प्रदर्शन कर्मचारी कर रहे थे. कई राउंड की वार्ता के बाद ही बात बन सकी. इस मौके पर डिप्टी मेयर व कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement