Advertisement
बोधगया : पर्यटन सीजन में शुरू होगी बोधगया-पटना बस सेवा : परमार
बोधगया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सह बौद्ध तीर्थस्थली बोधगया में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा में बढ़ोतरी के मद्देनजर बिहार पर्यटन विभाग के अध्यक्ष सह सचिव रवि परमार ने गुरुवार को बोधगया के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने सबसे पहले बोधगया-दोमुहान रोड स्थित नोड वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित बस पड़ाव व दुकानों की स्थिति व […]
बोधगया : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सह बौद्ध तीर्थस्थली बोधगया में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा में बढ़ोतरी के मद्देनजर बिहार पर्यटन विभाग के अध्यक्ष सह सचिव रवि परमार ने गुरुवार को बोधगया के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने सबसे पहले बोधगया-दोमुहान रोड स्थित नोड वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित बस पड़ाव व दुकानों की स्थिति व मौजूदा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके बाद माया सरोवर उद्यान का जायजा लिया और सूखी पड़ी सरोवर के कारणों से अवगत हुए. इसके बाद महाबोधि मंदिर व कालचक्र मैदान आदि स्थलों का भ्रमण कर वर्तमान स्थिति से परिचित हुए.
बोधगया का जायजा लेने पहुंचे पर्यटन सचिव को डीएम अभिषेक सिंह ने विभिन्न उक्त स्थलों के बारे जानकारी उपलब्ध करायी.पर्यटन सचिव ने प्रभात खबर के साथ हुई बातचीत में बताया कि पहले से बहाल बोधगया-पटना बस सेवा को इस पर्यटन सीजन में फिर से बहाल कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement