Advertisement
पुल बना, पर अप्रोच रोड का काम अधूरा
खिजरसराय : खिजरसराय से बेलागंज प्रखंड को जोड़ने के उद्देश्य से फल्गु नदी पर 29 करोड़ की लागत से केनी-श्रीपुर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. लेकिन, पुल के दोनों ओर अप्रोच सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को पुल बनाये जाने का लाभ मिल पाने […]
खिजरसराय : खिजरसराय से बेलागंज प्रखंड को जोड़ने के उद्देश्य से फल्गु नदी पर 29 करोड़ की लागत से केनी-श्रीपुर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. लेकिन, पुल के दोनों ओर अप्रोच सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को पुल बनाये जाने का लाभ मिल पाने की उम्मीद कम ही है. पुल के आसपास रहनेवाले लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस बरसात के मौसम में भी उन्हें पुरानी व्यवस्था पर ही निर्भर रहना होगा.
पुरानी व्यवस्था में नदी में पानी ज्यादा हाेने पर ग्रामीण या तो नाव के सहारे या पानी का बहाव कम होने पर पैदल नदी पार करते थे. बरसात के महीनों में खिजरसराय के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित होती है. ग्रामीण उम्मीद कर रहे थे कि इस बरसात में उनके भी दिन बदलेंगे. लेकिन अभी तक के हिसाब से ग्रामीणों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक दोनों ओर से केनी और श्रीपुर वाले छोर पर एप्रोच पथ के निर्माण का काम जारी है.
निर्माण कार्य में लगे लोगों के अनुसार इसके पूरा होने में 20 से 25 दिनों का समय और लग सकता है. इसके बाद उद्घाटन प्रक्रिया के पहले पुल पर वाहनों के प्रवेश पर भी मनाही हो सकती है. ग्रामीण कवि रंजन कुमार, अब्बास मियां, राजू कुमार सहित अन्य के अनुसार अगर पुल को चालू कर दिया जाता तो बराबर पहाड़ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय ग्रामीणों को भी सुविधा होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement