Advertisement
गले में समोसा फंसने से डॉक्टर के बेटे की मौत
जहानाबाद नगर/गया : कहते हैं, ‘मौत को तो बस बहाना चाहिए.’ जहानाबाद शहर में सोमवार को हुई एक बेहद मार्मिक घटना से भी इस मान्यता की पुष्टि होती है. गले में समोसा फंस जाने के कारण सोमवार को एक 13 वर्षीय किशोर की जान चली गयी. उसका नाम अहमद हुसैन बताया गया है. वह डीएवी […]
जहानाबाद नगर/गया : कहते हैं, ‘मौत को तो बस बहाना चाहिए.’ जहानाबाद शहर में सोमवार को हुई एक बेहद मार्मिक घटना से भी इस मान्यता की पुष्टि होती है. गले में समोसा फंस जाने के कारण सोमवार को एक 13 वर्षीय किशोर की जान चली गयी. उसका नाम अहमद हुसैन बताया गया है. वह डीएवी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था. इस अनोखी घटना में जान गंवा चुका किशोर जहानाबाद के चर्चित चिकित्सक डॉ मेराज हुसैन का बेटा था. डॉ हुसैन फिलहाल गया सेंट्रल जेल में चिकित्सा पदाधिकारी हैं.
मृत अहमद की मां डॉ रफत आरा भी पेशे से चिकित्सक हैं. घटना के बारे में पता चला है कि सोमवार की दोपहर अपनी बहन को स्कूल से लाने के बाद अहमद ने खाने के लिए बाजार से समोसा मंगवाया था. खाते समय किसी गड़बड़ी के चलते समोसे का एकहिस्सा उसकी सांस की नली में फंस गया. दुर्भाग्यवश घटना के वक्त अहमद के माता-पिता घर पर नहीं थे.
अभिभावकों के घर पर नहीं होने की वजह से समय से उसका इलाज नहीं हो सका और बच्चे मौत हो गयी. इस अत्यंत दुखद व हृदय विदारक घटना को सुन कर हर व्यक्ति हक्का-बक्का हो गया. पता चला है कि डॉ हुसैन गया स्थित ह्वाइट हाउस कंपाउंड के निवासी सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) एआर काजमी के रिश्तेदार भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement