28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस ने परैया प्रमुख के घर की कुर्की

गया : रेल थाने की पुलिस ने रविवार को परैया प्रखंड स्थित खैरा गांव में वर्तमान प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव के घर की कुर्की-जब्ती की. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि परैया पुलिस व रेल पुलिस एक टीम गठित की गयी. इसके बाद परैया प्रखंड प्रमुख के घर पहुंच कर कुर्की-जब्ती की गयी. […]

गया : रेल थाने की पुलिस ने रविवार को परैया प्रखंड स्थित खैरा गांव में वर्तमान प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव के घर की कुर्की-जब्ती की. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि परैया पुलिस व रेल पुलिस एक टीम गठित की गयी. इसके बाद परैया प्रखंड प्रमुख के घर पहुंच कर कुर्की-जब्ती की गयी.
उन्होंने बताया कि 2010 में परैया रेलवे स्टेशन स्थित इंग्लिश गांव के पास रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में जितेंद्र नारायण यादव नामजद आरोपित हैं. इस मामले में वह कई सालों से फरार चल रहे हैं. कोर्ट से वारंट जारी होने के बावजूद सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. हालांकि, रेल पुलिस इसमें अन्य नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव को पकड़ने के लिए परैया के गांवों में कई बार छापेमारी की गयी, लेेकिन आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर रहे. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान प्रखंड प्रमुख के परिजनों को कहा गया है कि वे जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें