27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चल रहा अभियान, दो महीनों में 20 टिकट दलाल पकड़ाये

बिना टिकट यात्रियों पर भी रखी जा रही नजर गया : टिकट दलालों के खिलाफ ट्रेनों में विजिलेंस की टीम व सुरक्षा विभाग की टीम नजर रख रही है. अवैध रूप से रेल टिकटों की खरीद–बिक्री करने वाले टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसके सकारात्मक परिणाम दिख […]

बिना टिकट यात्रियों पर भी रखी जा रही नजर

गया : टिकट दलालों के खिलाफ ट्रेनों में विजिलेंस की टीम व सुरक्षा विभाग की टीम नजर रख रही है. अवैध रूप से रेल टिकटों की खरीद–बिक्री करने वाले टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं . फिर भी समय-समय पर टिकट दलाली के कुछ मामले सामने आते रहते हैं. इसी को देखते हुए टिकट दलाली पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए दलालों की घर–पकड़ में और तेजी लायी गयी है. साथ ही बिना टिकट/उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है. बिना टिकट यात्रा से एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा होती है.
वहीं दूसरी ओर टिकट बिक्री से प्राप्त आय में भी गिरावट आती है. विजिलेंस की टीम व सुरक्षा विभाग की टीमें ट्रेनों में लगातार छापेमारी कर रही है,ताकि रेल यात्री टिकट दलालों के चंगुल में न फंसें. इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अवैध रूप से रेल टिकट की खरीद–बिक्री करने वाले टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस व सुरक्षा विभाग की टीमें ट्रेनों में टिकट दलालों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं.
सबसे ज्यादा गया जंक्शन से टिकट दलाल गिरफ्तार
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गया जंक्शन से सबसे ज्यादा टिकट दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दो महीने में 20 टिकट दलालों को पकड़ा गया है. बताया जाता है कि शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर से दो, गया रेलवे स्टेशन के टिकट घर से छह, विष्णुपद से एक, बोधगया से एक सहित अन्य स्टेशनों से टिकट दलालों को पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें