Advertisement
कर्मियों व स्कूली बच्चों ने किया योग, पालोजोरी में छात्र-छात्राओं में दिखा खासा
पालोजोरी/देवीपुर :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कर्मियों ने योगाभ्यास किया़ केजीएवी में बीआरसी कर्मी, प्रखंड कर्मी सहित छात्राओं व शिक्षकों ने योगाभ्यास किया़ योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि योग संस्थान के चंद्रभूषण कुमार साह थे. प्रभारी एमओ एके यादव, बीएओ स्वाधीन चंद्र साहा, बीइइओ मारसीला सोरेन, बीपीओ नारायण मंडल, […]
पालोजोरी/देवीपुर :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कर्मियों ने योगाभ्यास किया़ केजीएवी में बीआरसी कर्मी, प्रखंड कर्मी सहित छात्राओं व शिक्षकों ने योगाभ्यास किया़ योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि योग संस्थान के चंद्रभूषण कुमार साह थे. प्रभारी एमओ एके यादव, बीएओ स्वाधीन चंद्र साहा, बीइइओ मारसीला सोरेन, बीपीओ नारायण मंडल, केजीएवी की प्रभारी वार्डेन रजनी कुमारी, देव नारायण, प्रिंसिला हेंब्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे़
अनारकली उच्च विद्यालय, सरसा उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सिमला प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, बेनीडीह मध्य विद्यालय, बंसबुटिया मध्य व उच्च विद्यालय, बसहा, गढ़सरा, लोरियो, बेलडीह सहित सभी स्कूलों में बच्चों ने योगाभ्यास किया़ मौके पर सुमति राणा, शंकर नाथ ठाकुर, विद्याकांत शुक्ल, सुरेश मंडल, सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. वहीं सनरेज स्कूल मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया. मौके पर स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश सिंह, सचिव प्रवीण सिंह पप्पू, प्रधानाचार्य वीरेंद्र शाही, राजेश नारायण राय सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे़ विकास उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने भी योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया.
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, शिक्षक देवरंजन मिश्र, इदरीस अंसारी, कन्हैया सिंह, प्रवीण सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. देवीपुर प्रतिनिधि के अनुसार पंचशील विद्यापीठ में स्कूल में चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक रबिन कुमार वर्णवाल, मुखिया बबलू वर्णवाल, सत्यवान कुमार, शर्मिला देवी, दशरथ मंडल व जिला प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया. भारत स्वाभिमान पतंजलि योग शिक्षक समीर कुमार ने प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया.
मंच से 20 बुजुर्गों, समाजसेवियों, महिलाओं व अन्य सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया. वहीं प्रखंड परिसर में पतंजलि योग शिक्षक सत्येंद्र कुमार योगवीर ने योगासन कराया. वहीं उत्क्रमित उच्च व मध्य विद्यालय के सैकडों छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. मौके पर बीडीओ कौशल किशोर, सीओ राजीव कुमार, बीइइओ सुमिता मरांडी, बीपीओ सुनील वर्णवाल, प्रखंड प्रभारी अमन कुमार आर्य, सुबोध सूरदास, सुनील चौधरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement