Advertisement
वार्ड 34 के कई मुहल्लों में नहीं हैं स्ट्रीट लाइटें
गया : वार्ड नंबर 34 के कई मुहल्लों में या तो स्ट्रीट लाइट लगायी ही नहीं गयी जो लगी भी है, तो मरम्मती के अभाव में खराब हैं. वार्ड में गेवाल बिगहा बथान, डोम टोली व बंगाली कॉलोनी में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. कुछ जगहों पर एकाध लाइट ही लगायी गयी है. […]
गया : वार्ड नंबर 34 के कई मुहल्लों में या तो स्ट्रीट लाइट लगायी ही नहीं गयी जो लगी भी है, तो मरम्मती के अभाव में खराब हैं. वार्ड में गेवाल बिगहा बथान, डोम टोली व बंगाली कॉलोनी में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. कुछ जगहों पर एकाध लाइट ही लगायी गयी है. लेकिन, बहुत दिनों से खराब पड़े हैं.
लोगों ने बताया कि गेवाल बिगहा होते हुए पुलिस लाइन जानेवाली रोड में अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश छिनतई की घटनाओं को अंजाम आसानी से देते हैं. आये दिन इन मुहल्लों में लोग दुर्घटना के शिकार भी होते हैं. इस संबंध में कई बार अधिकारी व पार्षद को कहा गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. अब पार्षद का साफ कहना होता है कि नगर निगम में लाइट खरीदी पर सरकार ने रोक लगा दी है.
प्राइवेट कंपनी को सरकार ने लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने पूरी जिम्मेदारी दे दी है. काम जल्द शुरू किया जायेगा उसके बाद शहर में लाइटिंग दुरुस्त हो जायेगी. यह कहते हुए कई महीने गुजर गये हैं, अब तक कोई अधिकारी यहां देखने तक नहीं पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement