Advertisement
बस ने स्कूटी में मारा धक्का, महिला की गयी जान, छह घंटे तक जाम रही सड़क
गया : बहन व उनकी पोती को स्कूटी पर बिठा कर टिकारी से गया आ रहे भाई-बहन में बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हाे गयी व भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में मृतक महिला की पोती भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज में […]
गया : बहन व उनकी पोती को स्कूटी पर बिठा कर टिकारी से गया आ रहे भाई-बहन में बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हाे गयी व भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में मृतक महिला की पोती भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां बच्ची की हालत गंभीर बतायी जाती है. दुर्घटना की जानकारी के बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने गया-पंचानपुर रोड को जाम कर दिया, जो करीब छह घंटे से अधिक तक जारी रहा.
बाद में पहुंचे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन कोष से मृतक के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा देकर जाम हटवाया. बताया जाता है कि 50 वर्षीय नगीना देवी अपनी पोती के साथ भाई योगेंद्र पासवान की स्कूटी पर सवार होकर टिकारी के शिवनगर से मंगलवार की सुबह अपने मायके बड़की डेल्हा आ रही थीं. इसी बीच करीब नौ बजे केवाली गांव के पास गया से गोह होकर औरंगाबाद जा रही बस ने स्कूटी में धक्का मार दिया. इसमें नगीना देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व उनकी छह वर्षीय पोती सोनी कुमारी व भाई योगेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये.
सड़क पर लोगों ने खूब काटा बवाल : दुर्घटना की सूचना पाकर जमा हो गये कुछ लोगों ने धक्का मार कर भाग रहे बस का पीछा किया. पंचानपुर रोड में ड्राइवर ने बस को पेट्रोल पंप के अंदर खड़ा कर दिया. दूसरी बस सड़क पर खड़ी देख आक्रोशित लोग उसमें ही तोड़फोड़ करने लगे. लोगों ने कई जगह अवरोध लगाकर गया-पंचानपुर रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर पहुंचे चंदौती थानाध्यक्ष सुमंत कुमार, चंदौती इंस्पेक्टर अशोक कुमार, नगर अंचल सीओ विजय कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के चंद्रभानु आदि ने बहुत देर तक लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. समझाने के बीच आक्रोशित लोगों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई. बाद में सीओ ने आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपये का मुआवजा पीड़ित परिजन को दिया गया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement