35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बनेंगे महिला शौचालय भी

गया: जीबी रोड स्थित गनी मार्केट में शहर के पहले महिला शौचालय का निर्माण होगा. निगम बोर्ड की बैठक के दौरान कई महिला पार्षदों द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के बाद मेयर विभा देवी ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि गनी मार्केट में निगम की जमीन पर महिला शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव […]

गया: जीबी रोड स्थित गनी मार्केट में शहर के पहले महिला शौचालय का निर्माण होगा. निगम बोर्ड की बैठक के दौरान कई महिला पार्षदों द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के बाद मेयर विभा देवी ने यह निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि गनी मार्केट में निगम की जमीन पर महिला शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव उन्होंने बोर्ड के बैठक की कार्यवाही में शामिल कर लिया है. इस प्रस्ताव पर कई महिला पार्षदों ने भी लिखित रूप से अपनी सहमति जतायी है. मेयर ने बताया कि इस प्रस्ताव को बोर्ड की प्रोसिडिंग में शामिल कर लिया गया है. अगली बैठक में संपुष्ट कर दिये जाने के बाद काम आगे बढ़ाया जायेगा.

मेयर ने बताया कि मार्केट शाखा के कामकाज में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी. इसके लिए जांच कमेटी बनायी जायेगी. साथ ही, दिग्घी तालाब के पास कई दुकानों से कम किराया वसूले जाने की बात सामने आयी है. इसके अलावा निगम में राजस्व बढ़ोतरी के लिए अलग से बैठक बुलाये जाने पर निर्णय हुआ. पंचायती अखाड़ा व चौक ऑटो स्टैंड आदि जगहों के लिए ओपेन टेंडर निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें