35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34,615 राशन कार्ड होंगे रद्द फर्जी राशनकार्डधारियों पर सदर एसडीओ की कार्रवाई

अब तक 1686 राशन कार्डों को किया गया रद्द गया : सदर अनुमंडल क्षेत्र में फर्जी तरीके से राशन कार्ड का प्रयोग करने वालों के लिए अब मुश्किल होगी. आधार लिंक प्रक्रिया के बाद कई राशन कार्ड चिह्नित कर लिये गये हैं जिन्हें गलत तरीके से तैयार कराया गया है. अब उन सभी को कैंसिल […]

अब तक 1686 राशन कार्डों को किया गया रद्द

गया : सदर अनुमंडल क्षेत्र में फर्जी तरीके से राशन कार्ड का प्रयोग करने वालों के लिए अब मुश्किल होगी. आधार लिंक प्रक्रिया के बाद कई राशन कार्ड चिह्नित कर लिये गये हैं जिन्हें गलत तरीके से तैयार कराया गया है.
अब उन सभी को कैंसिल करने की तैयारी शुरू हो गयी है. सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने सदर अनुमंडल क्षेत्र में 34615 फर्जी राशन कार्डों की सूची तैयार की है. इनमें से अभी तक 9758 को नोटिस जारी किया गया है. उसमें 1686 राशन कार्डों को स्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है. शेष के लिए भी प्रक्रिया चल रही है. दरअसल बीते एक साल में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया चल रही है.
इसमें वैसे कार्ड चिन्हित हो गये, जिन्हें फर्जी तरीके से तैयार कराया गया. एसडीओ ने बताया कि इन सभी के नाम पर नोटिस जारी कर कैंसिल करने की प्रक्रिया की जा रही है. एसडीओ ने कहा कि फर्जी नाम के राशन कार्ड के हट जाने से सही लाभुकों को अनाज मिल सकेगा. इसके साथ ही अनाज की सप्लाइ और वितरण भी संतुलित रहेगी.
प्रखंड रद्द होंगे रद्द हुए
नगर निगम 20007 568
नगर 2042 0
बेलागंज 1820 187
मानपुर 1540 527
बोधगया 1239 0
नपं बोधगया 743 0
वजीरगंज 2008 55
फतेहपुर 3404 349
टनकुप्पा 1812 0
आधार से लिंक कराने में सामने आया मामला
कई ऐसे राशन कार्ड हैं, जिन्हें फर्जी तरीके से तैयार किया गया. यह मामला तब सामने आया जब राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी. अधिकतर इसमें फर्जी हैं. लेकिन कुछ मामले ऐसे भी हैं जिसमें यह सामने आया कि कई लोगों ने अपना राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया. ऐसे तीन प्रतिशत लोग हैं. उन्हें कहा गया है कि यह काम जल्द करा लें. शेष सभी राशन कार्डों को कैंसिल कर दिया जायेगा. अनाज का आवंटन सीमित है,फर्जी राशन कार्ड को हटा दिये जाने के बाद अनाज वितरण की समस्या खत्म हो जायेगी और पूरा सिस्टम बैलेंस रहेगा.
सूरज कुमार सिन्हा, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें