बोधगया थाने में 15-20 लड़कों के खिलाफ की गयी शिकायत
Advertisement
वाटरपार्क व होटल में की तोड़-फोड़
बोधगया थाने में 15-20 लड़कों के खिलाफ की गयी शिकायत बोधगया : बोधगया के बकरौर गांव स्थित नव निर्मित वाटर पार्क में मुफ्त इंट्री नहीं मिलने से गुस्साये लड़कों ने रविवार की रात वाटर पार्क में जम कर तोड़फोड़ की. बदमाश लड़कों ने वाटर पार्क के मालिक के बकरौर स्थित होटल मौर्या विहार में भी […]
बोधगया : बोधगया के बकरौर गांव स्थित नव निर्मित वाटर पार्क में मुफ्त इंट्री नहीं मिलने से गुस्साये लड़कों ने रविवार की रात वाटर पार्क में जम कर तोड़फोड़ की. बदमाश लड़कों ने वाटर पार्क के मालिक के बकरौर स्थित होटल मौर्या विहार में भी तोड़फोड़ की व होटल के फ्रंट साइड में लगे कांच को पत्थर मार कर तोड़ डाला. घटना के बारे में वाटर पार्क के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को बोधगया के किसी अभिजीत कुमार ने कुछ लड़कों को वाटर पार्क में नि:शुल्क इंट्री कराने के लिए फोन किया था. फोन पर गाली-गलौज भी की गयी थी. लेकिन, मुफ्त में इंट्री नहीं मिलने के कारण रविवार की रात करीब 7:55 बजे एक इनोवा गाड़ी व कुछ बाइक पर सवार होकर 20-25 लड़के पहले होटल पहुंचे व पत्थर मार कर तोड़फोड़ की. इसके बाद सभी ने बकरौर गांव के पूरब स्थित वाटर पार्क पहुंच कर तोड़फोड़ की.
उन्होंने बताया कि लड़के वाटर पार्क परिसर में स्थित कुर्सी, टेबुल आदि की तोड़फोड़ करने के बाद साउंड बॉक्स व काउंटर में रखे लगभग एक लाख रुपये लेकर फरार हो गये. साथ ही, होटल के स्टॉफ के साथ मारपीट करते हुए थाने में शिकायत करने पर होटल को बम से उड़ा देने की धमकी भी देते गये. उन्होंने बताया कि वाटर पार्क व होटल में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है. बदमाशों का फुटेज भी होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. इस मामले में बोधगया थाने में अभिजीत कुमार सहित अन्य 15-20 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement