बांकेबाजार : सड़क हादसे में बांकेबाजार के बिहरगाईं पंचायत के किसान सलाहकार (बेचुबिगहा के रहनेवाले) ब्रजेंद्र कुमार राजू के निधन पर जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) मनोज कुमार व बांकेबाजार बीडीओ संजय कुमार ने शोक जताया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएओ सहित कृषि विभाग के कई अधिकारी मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही परिजनों को पर्याप्त मुआवजा के लिए कृषि मंत्री डा.
प्रेम कुमार व डीएम अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारियों से अनुशंसा करने का आश्वासन दिया. इधर, घटना की जानकारी पाते ही टिकारी विधायक सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने अपने प्रतिनिधि के रूप में कुजापी के रहनेवाले अजीत कुमार को मेडिकल कॉलेज भेजा और घटना के प्रति शोक संवेदना जाहिर की. साथ ही विधायक ने मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में चार लाख रुपये दिलाने का भी आश्वासन दिया. वहीं, घटना की खबर बांकेबाजार में पहुंचते ही बीडीओ संजय कुमार ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया और मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा.
साथ ही शोकसभा के बाद कार्यालय बंद कर दिया. इधर, इनके निधन पर राजद नेता राधेश्याम प्रसाद, रालोसपा नेता संतोष कुमार, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता ब्रजेश कुमार, पत्रकार रोशन पवन, शिक्षक राजेश कुमार, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक जताया है. विजेंद्र कुमार अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गये. उन्होंने अपने पीछे सेवानिवृत्त पिता रामरतन प्रसाद, मां, पत्नी और दो बच्चों सहित छोटे एवं बड़े भाई को छोड़ गये हैं.