सांसद ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का दिया भरोसा
Advertisement
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये विनय
सांसद ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का दिया भरोसा डोभी : घोड़ाघाट पंचायत की बालीटांड सांसद हरि मांझी वहां पहुंच कर मृतक के परिजनों व घायलों से मुलाकात की. इस दौरान घटना के बारे में जानकारी ली. गुरुवार को मनरेगा के द्वारा तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूर […]
डोभी : घोड़ाघाट पंचायत की बालीटांड सांसद हरि मांझी वहां पहुंच कर मृतक के परिजनों व घायलों से मुलाकात की. इस दौरान घटना के बारे में जानकारी ली. गुरुवार को मनरेगा के द्वारा तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूर की मौत व दो लोग घायल हो गये थे. इसी के तहत श्री मांझी ने मृतक के आश्रितों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जो मुआवजा का प्रावधान है वह दिया जायेगा. वहीं श्री मांझी ने अपने तरफ से मृतक के आश्रितों को 25–25 सौ रुपया नकद व घायलों को 1250–1250 रुपये सहयोग दिया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोमनाथ केशरी, मुखिया जितेंद्र यादव, मुखिया मुन्ना कुमार, मुखिया चंद्रदीप मांझी, मनोज सिंह, जदयू कार्यकर्ता कमलेश वर्मा, सिंटू वर्मा अादि मौजूद थे.
सांसद से कहा, एक पक्ष के लोगों को फंसाया जा रहा है : सांसद हरि मांझी ने प्रखंड के केसापी गांव में जाकर पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात किये. गौरतलब है कि केसापी गांव में 14 जून से सूर्य नारायण महायज्ञ होने जा रहा है. इसी को लेकर सोमवार को यज्ञ प्रचार–प्रसार के लिए निकले कुछ कार्यकर्ताओं को बाराचट्टी थानाक्षेत्र भदैया के समीप शरारती तत्वों ने मारपीट कर पिकअप वैन पर लदे म्यूजिक सिस्टम को तोड़–फोड़ किया गया था. इसी के तहत शनिवार को सांसद हरि मांझी घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. श्री मांझी से केसापी के लोगों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया. डोभी पंचायत के सरपंच कृष्णदेव वर्मा कहा कि प्रशासन ने वैसे–वैसे व्यक्ति को चिह्नित कर फंसाने रही है जो इस घटना में प्रशासन का भरपूर सहयोग व शांति बनाने में अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement