28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनाये रखूंगा गया कॉलेज की गरिमा : प्राचार्य

गया कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने ग्रहण किया पदभार गया : गया कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने शुक्रवार को निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो देवेंद्र कुमार सिन्हा से कार्यभार ग्रहण किया. निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो. सिन्हा, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज, प्रो रामनंदन […]

गया कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने ग्रहण किया पदभार

गया : गया कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने शुक्रवार को निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो देवेंद्र कुमार सिन्हा से कार्यभार ग्रहण किया. निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो. सिन्हा, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज, प्रो रामनंदन सिंह, डॉ आरएस नागमणि व छात्र संघ के अध्यक्ष अंकुश कुमार सहित अन्य शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. सिन्हा ने कहा कि सभी कर्मचारी काम के प्रति सजग रहें और वफादारी से अपने कामकाज का निबटारा करें. वह खुद इस कॉलेज के स्टूडेंट रह चुके हैं. गया कॉलेज की गरिमा को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अगले कुछ ही दिनों में नैक की टीम गया कॉलेज आनेवाली है.
उनकी कोशिश होगी कि नैक की टीम के द्वारा गया कॉलेज को बेहतरीन ग्रेडिंग की जाये. इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि इस कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. उनकी कोशिश होगी कि शिक्षकों की कमी को दूर किया जाये. इस मौके पर कॉलेज के बर्सर डा. एनपी सिंह, डा. राम विलास सिंह, डा. विजय कुमार वर्मा, प्रो. अवध तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार सिंह, मगध विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह, शिक्षकेतर संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, सचिव कैलाश प्रसाद व प्रधान सहायक अशोक कुमार सहित काफी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें