Advertisement
पौधारोपण की अपेक्षा पेड़ों की कटाई हो रही है अधिक : जयंती
गया : विश्व पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह के मौके पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में कॉलेज छात्र संघ से जुड़े विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. इस मौके पर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष जयंती कुमारी ने कहा कि आज के परिवेश में पौधारोपण वातावरण को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका […]
गया : विश्व पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह के मौके पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में कॉलेज छात्र संघ से जुड़े विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. इस मौके पर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष जयंती कुमारी ने कहा कि आज के परिवेश में पौधारोपण वातावरण को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाता है. आज भी देश के अंदर लगभग डेढ़ लाख करोड़ पौधों की आवश्यकता है.
इसके बावजूद, पौधारोपण कम और पेड़ों की कटाई हमारे देश मेें ज्यादा हो रही है, जो कि देश के साथ सामाजिक परिवेश के लिए भी नुकसानदायक है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म आस्था का प्रतीक गंगा नदी इतनी प्रदूषित हो गयी है कि खुद अपने आप को उबारने के लिए किसी भागीरथ का इंतजार कर रही है. हमारे पर्यावरण की स्थिति प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है.
बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमारे देश में पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देना चाहिए. इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ उषा राय ने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण चरम सीमा पर पहुंच चुका है. जहां कल-कारखाने लोगों को रोजगार दे रहे हैं, वहीं जलवायु प्रदूषण में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं.
इस मौके पर महिला प्राध्यापक डॉ नूतन कुमारी, उपाध्यक्ष सृष्टि शाइन, काउंसिल मेंबर नेहा कुमारी, वर्षा पाठक, अर्चना कुमारी, मोनिका कुमारी, जूही व दीपाली समेत कई छात्राएं व छात्र संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement