23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भर्ती, प्रोन्नति व सेवानिवृत्ति में हेरफेर

गया : नगर निगम सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक शुरू होते ही माहौल गरमा गया. सबसे पहले वार्ड नंबर 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि 18-19 के संशोधित बजट की कॉपी पार्षदों को नहीं दी गयी है. पिछले बैठक में 19 कर्मचारियों की प्रोन्नति के मामले को रोकते हुए जांच कर […]

गया : नगर निगम सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक शुरू होते ही माहौल गरमा गया. सबसे पहले वार्ड नंबर 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि 18-19 के संशोधित बजट की कॉपी पार्षदों को नहीं दी गयी है. पिछले बैठक में 19 कर्मचारियों की प्रोन्नति के मामले को रोकते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही गयी थी लेकिन, बजट में उन कर्मचारियों को प्रोन्नत पद पर कार्यरत दिखाया गया है.
कर्मचारियों की जन्म तिथि में स्थापना शाखा से फेरबदल की गयी है. इससे कई कर्मचारी वर्षों तक सेवानिवृत्ति के समय से अधिक नौकरी कर रहे हैं. इस पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जांच कमेटी बना कर हर बार समस्या को दूर कर ली जाये. जांच कमेटी एक माह के भीतर कर्मचारियों की सर्विस बुक, ज्वाईनिंग लेटर व अन्य कागजात की जांच कर रिपोर्ट देगी. उसके बाद गांधी मैदान में कर्मचारियों को फिजिकल जांच मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त की माैजूदगी में की जायेगी. जिनके कागजात गड़बड़ मिलेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.
जांच कमेटी में सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, शम्स तरबेज उर्फ जॉनी व ओम प्रकाश सिंह होंगे.
नालों की सफाई के लिए नहीं मिल रहे लेबर : पिछले वर्ष की तरह इस बार नाला सफाई के लिए लेबर नहीं दिया जा रहा है. पार्षदों ने उक्त बातें एक सुर में बोला. इस मामले में फैसला लिया गया कि वार्ड में जितने बड़े नाले हैं उनकी सफाई दैनिक मजदूर से 30 जून तक करा लिये जायेंगे. बैठक में बताया गया कि शहर के 430 नाले सफाई के लिए 4.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया गया था.
लेकिन, पहले के नगर आयुक्त ने इसे अधिक बताते हुए सवा करोड़ रुपये में नाले की सफाई करने को कहा था. इसके कारण नालों की सफाई ढंग से नहीं हो रही है. वार्ड पार्षद प्रीति सिंह ने मनसरवा नाले के सफाई का मामला उठाया. वार्ड 32 के पार्षद गजेंद्र सिंह ने वार्ड के एक सड़क की हालत बदतर का मामला उठाया जिसे सर्वसम्मति से पांच लाख रुपये खर्च कर बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
वार्ड 24 के पार्षद शम्स तरबेज उर्फ जॉनी ने वार्डों में काम करनेवाले सफाई मजदूर का मामला उठाते हुए कहा कि वार्ड में मजदूर तीन-चार घंटे ही काम करते हैं, जबकि उन्हें मेहनताना आठ घंटे का दिया जाता है. पार्षद ने कहा कि मजदूर अधिकारियों व कर्मचारियों को पैकेट गर्म कर मनमाना काम करते हैं. इस पर डिप्टी मेयर ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया.
नये लुक में होगा नगर सरकार का सदन
बैठक में नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने कहा कि नगर सरकार का सभागार को नये लुक में तैयार किया जाये. इसमें टेबल के साथ कुर्सी, माइक व अन्य व्यवस्थाएं हों. यहां कुर्सी की कमी दिखती है. सभी सदस्यों की तय कुर्सी होगी इससे कोई परेशानी ही नहीं होगी. इस बात पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया.
जिन्होंने भी उठाया मामला
वार्ड 45 की पार्षद स्वीटी कुमारी ने कहा कि वार्ड में तैनात जमादार वासुदेव लेबर से नाजायज पैसा लेता है. पार्षद इस बात का वीडियो भी मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त को दिखाया. इसके बाद डिप्टी मेयर ने सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा को वार्ड जमादार बदलने का आदेश दिया. वार्ड पांच की पार्षद आशा देवी ने कहा कि गोविंदपुर नाले की सफाई नहीं हो रही है.
कई बार मांग करने के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया है. वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि इंडिया पावर के पास निगम का पैसा बकाया रहने के बाद भी जलापूर्ति केंद्र की बिजली काट दी गयी. इसके बाद नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसी स्थिति में जांच कर ही पेमेंट किया जाये. वार्ड 41 की पार्षद अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि वार्ड में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. वार्ड 46 के पार्षद प्रीति सिंह ने कहा कि वार्ड के लोगों को पानी के दिक्कत से जूझना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें