35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के एक आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

गया : बीते दिनों व्हाइट हाउस मुहल्ले में दो भाइयों को रॉड व हॉकी स्टिक से पिटाई किये जाने के बाद एक की हुई मौत मामले में शनिवार को एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. गौरतलब है कि 21 मई को करीब 10-12 लोगों ने व्हाइट हाउस स्थित वली अहमद के घर पर […]

गया : बीते दिनों व्हाइट हाउस मुहल्ले में दो भाइयों को रॉड व हॉकी स्टिक से पिटाई किये जाने के बाद एक की हुई मौत मामले में शनिवार को एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. गौरतलब है कि 21 मई को करीब 10-12 लोगों ने व्हाइट हाउस स्थित वली अहमद के घर पर हमला बोल कर उनके बेटे अरबाब खान व नबील को पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था.
इसमें नबील की मौत इलाज के दौरान पटना स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हो गयी थी. नबील की मां फरहत इकबाल ने छह लोगों को नामजद व चार-पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें शहनबाज उर्फ शानू, शाहरूख, शाही असजान हुसैन उर्फ शब्बू, सुहैल अंसारी, अब्दुला व एहतसाम शामिल हैं. इस मामले में शाही असजान हुसैन उर्फ शब्बू ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. शब्बू के नाबालिग होने के कारण कोर्ट ने उसे रिमांड होम भेजा है. इससे पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सगीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
गौरतलब है कि 30 मई को पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा कर उन्हें हाजिर होने का निर्देश दिया था. लेकिन, अब तक पांच आरोपितों ने सरेंडर नहीं किया है. पुलिस उन पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किये जाने की बात कह कर पल्ला झाड़ने में लगी है. गौरतलब है कि मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत होने का आरोप लगा चुके हैं. मृतक के परिजनों व शुभचिंतकों ने इस मामले में रोड जाम व प्रदर्शन भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें