22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली गुल होने से कॉलोनियों में नहीं पहुंचा पानी, प्यासे रहे लोग

रेलवे कॉलोनियों में शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक पानी के लिए भटकते रहे लोग दोपहर में लोको कॉलोनी में भेजे गये दो टैंकर 11 बजे के बाद पानी की सप्लाइ हुई शुरू गया : गुरुवार की रात अचानक आये आंधी-पानी के कारण पहले बिजली गुल हो गयी और इसके बाद रेलवे कॉलोनियों में पानी […]

रेलवे कॉलोनियों में शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक पानी के लिए भटकते रहे लोग

दोपहर में लोको कॉलोनी में भेजे गये दो टैंकर
11 बजे के बाद पानी की सप्लाइ हुई शुरू
गया : गुरुवार की रात अचानक आये आंधी-पानी के कारण पहले बिजली गुल हो गयी और इसके बाद रेलवे कॉलोनियों में पानी की सप्लाइ बंद हो गयी. बिजली गुल होने के कारण रेलवे कॉलोनी, लोको कॉलोनी, इंस्पेक्टर कॉलोनी, खरखुरा कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में लोगों को पानी नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. कॉलोनियों के लोगों को एक बार फिर पानी के लिए स्थानीय अधिकारियों के पास आना पड़ा.
ज्ञात हो कि कॉलोनियों के लोगों ने गया-हावड़ा एक्सप्रेस को रोक कर पानी की मांग की थी. कॉलोनियों में रहनेवाले कर्मचारियों ने बताया कि अभियंत्रण विभाग की लापरवाही के कारण उनलोगों के बीच पानी की सप्लाइ नहीं हुई है. समय रहते बिजली ठीक कर दी जाती तो पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता. पानी के लिए रेलवे कॉलोनियों के लोग स्थानीय रेलवे अधिकारियों से मिले और पानी की समस्या को दूर करने की गुहार लगायी. इसके बाद स्थानीय अधिकारी हरकत में आये और शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से पानी सप्लाइ शुरू हो सका.
इस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन के सचिव ने लगायी गुहार : इस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन कर्मचारी के सचिव मिथिलेश कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष पानी की समस्याएं रखी. उन्होंने कहा कि सुबह से लोग पानी के लिए इधर, उधर भटक रहे है. पानी नहीं मिलने के बाद एक बार फिर आंदोलन शुरू हो जायेगा. इसलिए जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था करें. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने लोको कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में पानी की सप्लाइ शुरू करते हुए लोको कॉलोनी में दोपहर एक बजे दो टैंकर पानी की व्यवस्था की गयी. पानी मिलने के बाद लोगों को राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें