पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट
Advertisement
अस्पताल में गुंडागर्दी स्टाफ को पीट कर छीन लिये 20 हजार
पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट घटना से अस्पताल में मची अफरातफरी गया : शहर के मीर अबू सलेह रोड स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्रांति किशोर के बच्चा अस्पताल में गुरुवार की रात घुस कर अपराधियों ने जम कर बवाल काटा. अपराधियों ने न केवल अस्पताल के स्टाफ की पिटाई की, बल्कि […]
घटना से अस्पताल में मची अफरातफरी
गया : शहर के मीर अबू सलेह रोड स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्रांति किशोर के बच्चा अस्पताल में गुरुवार की रात घुस कर अपराधियों ने जम कर बवाल काटा. अपराधियों ने न केवल अस्पताल के स्टाफ की पिटाई की, बल्कि काउंटर से 20 हजार रुपये भी जबरन निकाल लिये. मारपीट व लूट की घटना को देख अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन बुरी तरह दहशत में आ गये. मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया जाता है कि अपराधी बड़ी संख्या में थे. इस मामले में पीड़ित स्टाफ ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पता चला है िक सभी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं.
फुटेज के आधार पर अपरािधयों को पकड़ने में पुिलस को मदद िमलेगी.
कोतवाली थाने को दिये गये आवेदन में अस्पताल कर्मचारी अनूप कुमार ने बताया है कि टिकारी के रहनेवाले नीरज कुमार ने विगत 30 मई को अपनी बच्ची को अस्पताल भर्ती कराया था. उसकी बच्ची बीमार थी. स्वस्थ होने पर 31 मई को बच्ची को छुट्टी दे दी गयी. 31 मई की देर रात नीरज कुमार अपने कुछ साथियों के साथ अस्पताल में जबरन शोर मचाते हुए घुस गया और वहां काम कर रहे स्टाफ को बगैर किसी सवाल-जवाब के बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
इतना ही नहीं, इस दौरान काउंटर से 20 हजार रुपये भी निकाल लिये. घटनास्थल पर मरीजों के परिजनों व अन्य स्टाफ के जुटते ही सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. भागने के दौरान अपराधियों ने देख लेने की धमकी दी. आवेदन में कहा गया है कि जिस बाइक से मारपीट करने नीरज के साथी आये थे, उस बाइक पर पुलिस लिखा हुआ था. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मारपीट व रुपये छीनने के मामले जांच की जा रही है. जांच के दौरान पता चला है कि मारपीट व रुपये छीनने का आरोपित नीरज अस्पताल कर्मचारी पर मोबाइल चोरी किये जाने का आरोप लगा रहा था. अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement